लोहरदगा: झारखंड के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव शनिवार को लोहरदगा पहुंचे. लोहरदगा में मंत्री लगभग आधा दर्जन कार्यक्रमों में शामिल हुए. इस दौरान मंत्री लोहरदगा के शिक्षिका प्रशिक्षण महाविद्यालय में भी पहुंचे. जहां पर उन्होंने महाविद्यालय की शिक्षिकाओं और प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ बैठक की. इस दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. मंत्री ने महत्वपूर्ण विषयों को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बात करने का भरोसा दिया है. महत्वपूर्ण मांग पूरा नहीं होने से मंत्री के चेहरे पर एक निराशा का भाव नजर आया. जिसे उन्होंने हर हाल में पूरा करने की बात कही है.
50 वर्षों से संचालित है B.Ed कॉलेज:लोहरदगा शहरी क्षेत्र में संत उर्सुला शिक्षिका प्रशिक्षण महाविद्यालय वर्ष 1971-72 से संचालित है. यहां पर हर साल बड़ी संख्या में छात्राएं शिक्षिका का प्रशिक्षण प्राप्त कर शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देने के लिए तैयार की जाती हैं. कॉलेज के संबंधन, भवन, सीट की संख्या सहित अन्य विषयों को लेकर कालेज प्रबंधन की ओर से झारखंड सरकार के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव को अवगत कराया गया था. डॉ. रामेश्वर उरांव लोहरदगा से विधायक भी हैं. जब वह मंत्री बने थे, तब कॉलेज प्रबंधन और मसीही समुदाय को यह भरोसा हुआ था कि वर्षों पुरानी उनकी मांग को लेकर विचार किया जाएगा. इस बात को लेकर कालेज प्रबंधन ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मुलाकात की थी. मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव को भी आवेदन दिया था, परंतु इतने वर्षों के बाद भी कई मांगे अधूरी रह गईं. इस बात को लेकर मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव के चेहरे पर भी निराशा का भाव दिखा.
फिर से प्रयास करेंगे मंत्री:मंत्री ने कहा कि उन्होंने प्रयास भी किया था. काफी पुरानी मांग भी है. इसे पूरा हो जाना चाहिए था, परंतु ऐसा नहीं हो पाया है. वह इसके लिए फिर से प्रयास करेंगे. साथ ही मुख्यमंत्री से भी बात करेंगे. यह कॉलेज इस क्षेत्र में शिक्षा के विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. मंत्री ने कालेज प्रबंधन की मांग पर तत्काल लाइब्रेरी के लिए पुस्तक और सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए मांदर उपलब्ध कराने का भरोसा दिया. मंत्री ने कार्यक्रम के दौरान केक काटकर सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं भी दी. इस दौरान कॉलेज प्रबंधन के साथ विधायक के प्रतिनिधि निशिथ जायसवाल, युवा कांग्रेस के विशाल डुंगडुंग के साथ कई लोगों उपस्थित रहे.