झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा में मंत्री रामेश्वर उरांव और राज्यसभा सांसद धीरज साहू ने की बैठक, कोरोना को लेकर हुई चर्चा

लोहरदगा में वित्त और खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव और राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने बैठक की. इस दौरान कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने और स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर करने को लेकर चर्चा की गई.

meeting in lohardaga
लोहरदगा में बैठक

By

Published : Aug 1, 2020, 9:56 PM IST

लोहरदगा: झारखंड सरकार के वित्त और खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव और राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू लोहरदगा पहुंचे. दोनों ही नेताओं ने लोहरदगा जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने और स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर करने को लेकर चर्चा की. इस दौरान अधिकारियों को कई जरूरी निर्देश भी दिए गए. लोहरदगा में बढ़ते कोरोना के संक्रमण के मामलों को लेकर मंत्री और सांसद गंभीर नजर आए. झारखंड सरकार के वित्त और खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव, राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने लोहरदगा परिसदन में अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कई अहम बिंदुओं पर चर्चा की. इस दौरान बैठक में झारखंड सरकार के मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि लोहरदगा में कोरोना का संक्रमण तेजी के साथ फैल रहा है.

ये भी पढ़ें: अमर सिंह के निधन पर पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने जताया शोक

शहर के लगभग हर एक इलाके में लोग संक्रमित हो चुके हैं. ऐसे में संक्रमण से लोगों के बचाव को लेकर ठोस उपाय करें. मंत्री ने कहा कि लोगों की आवश्यकता और समस्याओं को भी ध्यान देना होगा. बैठक में राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि लोहरदगा में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर जो भी समस्याएं हैं, उसे दूर करने का काम करें. स्वास्थ्य व्यवस्था में कमियों को सामने लाते हुए उसे दूर करने का प्रयास करना है. यहां पर आम आदमी की अपेक्षाओं पर खरा उतरने को लेकर हम संकल्पित हैं. मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव और राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर चर्चा की. अधिकारियों को संक्रमण रोकने को लेकर जरूरी उपाय अपनाने को कहा. कंटेनमेंट जोन में आवागमन को बिल्कुल प्रतिबंधित करने और नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों से कड़ाई से निपटने का निर्देश दिया गया.

लोहरदगा में केस

बता दें कि लोहरदगा में कुल कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 250 है. इसमें 141 कोरोना मरीज स्वस्थ हो गए हैं. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 109 है. वहीं, जिले में अभी तक कोरोना वायरस से 2 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं, झारखंड की बात करें तो झारखंड में कोरोना खतरनाक होता जा रहा है. हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. राज्य में शुक्रवार को 878 नए मामले सामने आएं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 11,366 पहुंच गया है. इनमें कुल 4,343 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 110 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक राज्य में कुल 2,94,869 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 38.12% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.93% हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details