झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोई संशय नहीं, तय समय पर होंगे पंचायत चुनावः मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव - तय समय पर पंचायत चुनाव होंगे

झारखंड में पंचायत चुनाव को लेकर संशय बरकरार है. लेकिन मंत्री रामेश्वर उरांव का दावा है कि पंचायत चुनाव को लेकर कोई संशय नहीं, तय समय पर ही प्रदेश में पंचायत चुनाव होंगे.

minister-dr-rameshwar-oraon-said-that-panchayat-elections-will-be-held-on-time-in-jharkhand
मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव

By

Published : Nov 11, 2021, 10:46 PM IST

Updated : Nov 11, 2021, 10:54 PM IST

लोहरदगा: पंचायत चुनाव को लेकर वर्तमान समय में संशय की स्थिति बनी हुई है. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की घोषणा की वजह से पंचायत चुनाव को लेकर संशय की स्थिति बन चुकी है. कहा जा रहा है कि 16 नवंबर से सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ हो रहा है, जो दिसंबर तक चलेगा. ऐसे में पंचायत चुनाव आखिर कैसे हो पाएंगे. इन तमाम सवालों का झारखंड सरकार के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने जवाब दिया है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड पंचायत चुनावः 3 नवंबर को हो सकता है तारीखों का ऐलान, राज्य निर्वाचन आयोग ने की तैयारी पूरी


मंत्रिमंडल की बैठक में होगी चर्चा
झारखंड सरकार के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा है कि पंचायत चुनाव को लेकर किसी भी प्रकार का संशय नहीं है, तय समय पर ही चुनाव संपन्न कराए जाएंगे. इसके लिए सरकार गंभीर है और आने वाले एक सप्ताह के अंदर बैठक भी होगी, मंत्रिमंडल की बैठक में इस पर चर्चा भी किया जाएगी. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम अलग है और पंचायत चुनाव को लेकर संकल्प अलग.

देखें पूरी खबर

मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर सरकार गंभीर भी है. विभागीय मंत्री इस बारे में जल्द ही सभी के साथ चर्चा करते हुए चुनाव संपन्न कराने को लेकर निर्णय ले सकते हैं. मंत्री ने कहा कि पंचायतों को सशक्त बनाने को लेकर पंचायत चुनाव कराना सरकार की प्राथमिकता में शामिल है.

पंचायत चुनाव को लेकर उठ रहे तमाम सवालों के बीच झारखंड सरकार के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री लोहरदगा के विधायक और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव ने जवाब दिया है. डॉ. रामेश्वर उरांव लोहरदगा आए हुए थे. इस दौरान डॉ. रामेश्वर उरांव ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी की पंचायत चुनाव को लेकर सवालों का जवाब दिया.

Last Updated : Nov 11, 2021, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details