झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में तेजी से हो रहा विकास, कमियों को किया जा रहा दूरः मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव - lohardaga news

लोहरदगा में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती सह स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया. समारोह का उद्घाटन करते हुए मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि पिछले 22 सालों में राज्य के हर क्षेत्र में विकास हुआ है.

Minister Dr Rameshwar Oraon
झारखंड में तेजी से हो रहा विकास

By

Published : Nov 15, 2022, 3:51 PM IST

लोहरदगा: भगवान बिरसा मुंडा की जयंती और झारखंड स्थापना दिवस समराहो मनाया गया. इस कार्यक्रम में मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, लोहरदगा उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण, एसपी आर रामकुमार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि शामिल हुए. मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि झारखंड 22 साल का हो गया है. पिछले 22 सालों में काफी विकास हुआ है. इसमें कुछ कमियां है और कमियां रहेंगी. इन कमियों को हमारी सरकार निराकरण कर रही है.

यह भी पढ़ेंःJharkhand Foundation Day 2022: मोरहाबादी मैदान में मनाया जा रहा स्थापना दिवस समारोह, सरकार ने दी करोड़ों की सौगात

लोहरदगा पहुंचे डॉ रामेश्वर उरांव से जब पूछा गया कि झारखंड गठन के बाद से जिस रफ्तार से विकास हुआ है, उसमें आपको कोई कमी दिखाई देती है या नहीं. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पिछले 22 सालों में हर क्षेत्र में विकास हुआ है. उन्होंने कहा कि 22 साल पहले का झारखंड और आज के झारखंड में बहुत फर्क है. उन्होंने कहा कि कुछ कमियां हैं, जिसे समय के साथ दूर करने की जरूरत है. इन कमियों को हमारी सरकार प्राथमिकता के आधार पर दूर कर रही है.

देखें पूरी रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में विकास काफी तेजी के साथ हो रहा है. उन्होंने कहा कि जो भी कमियां है. इन कमियों को जल्द ही दूर करेंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड विकास के पथ पर दौड़ने लगा है. इसमें सभी का योगदान है. हेमंत सरकार राज्य का समग्र विकास में जुटी है. इससे राज्य की जनता खुशहाल हो रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा है कि विकास के सफर पर हम काफी तेजी के साथ आगे बढ़ रहे हैं. जो कमियां हैं, उसे दूर करने को लेकर भी काम कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details