लोहरदगा:झारखंड में वर्तमान समय में राजनीतिक भूचाल को लेकर इन दिनों सबसे अधिक चर्चा है. आम आदमी से लेकर राजनीतिक गलियारे तक में झारखंड की वर्तमान स्थिति चर्चा का विषय बनी हुई है. अच्छे-अच्छे नेताओं, मंत्रियों और अधिकारियों की बोलती बंद है. फिर भी झारखंड सरकार के मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने लोहरदगा में वर्तमान परिस्थितियों को लेकर महत्वपूर्ण बयान दिया है. उन्होंने ईडी की जांच, राज्यसभा चुनाव और सरकार पर संकट को लेकर महत्वपूर्ण बातें कही है.
ये भी पढ़ें-राज्य सभा सीट पर जेएमएम कांग्रेस में अनेक मत, वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने जेएमएम के दावे को किया खारिज
गैर भाजपाई सरकारों को किया जा रहा प्रताड़ित:लोहरदगा पहुंचे झारखंड सरकार के मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा है कि जहां तक ईडी की जांच का सवाल है, तो यह सब कुछ पैटर्न के तौर पर चल रहा है. जहां कहीं भी गैर भाजपाई सरकार है, वहां की सरकारों को प्रताड़ित किया जा रहा है. सरकार गिराने की कोशिश भी की जा रही है. महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, झारखंड सहित कई ऐसे राज्य उदाहरण में हैं. ईडी जैसी संस्था को जांच तो करनी चाहिए, परंतु राजनीति नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा है कि इस जांच से कुछ भी हासिल होने वाला नहीं है. जानबूझकर सरकार को प्रताड़ित करने की कोशिश की जा रही है.
झारखंड सरकार पर संकट के सवाल पर मंत्री ने कहा कि सरकार पर कोई भी संकट नहीं है. कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से झारखंड सरकार के साथ है और हमेशा ही हमने अपना गठबंधन धर्म निभाया है. राज्यसभा चुनाव को लेकर दावेदारी के सवाल पर मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपनी दावेदारी को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा है. पार्टी के नेताओं और मंत्रियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी. अब इसमें जेएमएम को फैसला लेना है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी नेतृत्व जो भी फैसला करेगा, वह स्वीकार होगा. मंत्री लोहरदगा जिला परिषद में आए हुए थे. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की.