लोहरदगा: जिला के बीएस कॉलेज स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस समारोह (India Independence Day) भव्य रूप से मनाया गया. इस कार्यक्रम में झारखंड सरकार के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव (Minister Dr Rameshwar Oraon) सहित जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी जनप्रतिनिधि आम और खास लोग शामिल हुए. इस दौरान मंत्री ने परेड का निरीक्षण किया और राष्ट्रीय ध्वज को (Minister hoisted flag) सलामी दी. इसके साथ ही लोहरदगा और राज्य के विकास को लेकर महत्वपूर्ण बातें भी कहीं. उन्होंने वर्तमान समय में भारत की मजबूती को लेकर भी महत्वपूर्ण बातें कही है.
लोहरदगा में मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने फहराया तिरंगा, कहा, भारत को बुरी नजर से देखने की किसी में ताकत नहीं - बलदेव साहू महाविद्यालय स्टेडियम
लोहरदगा में मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने तिरंगा (Dr Rameshwar Oraon hoisted national flag) फहराया. इस मौके पर उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत एक मजबूत देश है और भारत की ओर बुरी नजर से देखने की किसी में ताकत नहीं है.
![लोहरदगा में मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने फहराया तिरंगा, कहा, भारत को बुरी नजर से देखने की किसी में ताकत नहीं Minister Dr Rameshwar Oraon hoisted national flag in Lohardaga](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16107997-thumbnail-3x2-lohflag.jpg)
इसे भी पढ़ें- Video, गिरिडीह के बगोदर प्रखंड में स्वतंत्रता दिवस की धूम
लोहरदगा में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day in Lohardaga) समारोह में बोलते हुए वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि देश की आजादी के बाद भारत में सभी क्षेत्रों में विकास हुए हैं. कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित सभी विषयों में भारत मजबूत हुआ है. आज भारत की सीमाएं काफी मजबूत हैं. किसी में यह ताकत नहीं कि वह भारत की ओर बुरी नजर से देख सके, भारत आज बहुत मजबूत है. आजादी के समय हमारी शिक्षा की जो स्थिति थी, उससे हम काफी आगे निकल चुके हैं. आज हम बेहतर स्थिति में हैं और शिक्षा व्यवस्था को लेकर मजबूत हो चुकी है.
मंत्री ने कहा कि हम निरंतर विकास के पथ पर आगे बढ़ रहे हैं. हम निश्चित रूप से लक्ष्य को प्राप्त करेंगे. मंत्री ने लोहरदगा और राज्य के विकास को लेकर भी महत्वपूर्ण बातें कही है. उन्होंने यह भी कहा कि रोजगार उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है. इसके अलावा सभी क्षेत्रों में सर्वांगीण विकास को लेकर काम करने में भी सरकार लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ रही है. कार्यक्रम में प्रतिभाओं को सम्मानित करने का भी काम किया गया.
लोहरदगा के बलदेव साहू महाविद्यालय स्टेडियम (Baldev Sahu College Stadium) में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम में झारखंड सरकार के मंत्री, लोहरदगा उपायुक्त, लोहरदगा एसपी सहित तमाम अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, न्यायिक पदाधिकारी, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि आम और खास लोग शामिल हुए. मंत्री ने राज्य, देश और जिला के विकास की प्राथमिकताओं को रखने का काम किया.