लोहरदगा: जिले के कैरो थाना क्षेत्र में एक प्रवासी मजदूर की संदेहास्पद मौत हो गई है. मजदूर 16 दिन पहले बिहार से कैरो लौटा था. मामले की सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है. मृतक का स्वाब सैंपल लेकर उसे जांच के लिए रिम्स भेजने की कार्रवाई की जा रही है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग मजदूर की मौत के मामले को लेकर कोरोना संक्रमण की पुष्टि नहीं कर रहा है.
लोहरदगा में होम क्वॉरेंटाइन में रह रहे प्रवासी मजदूर की मौत, स्वास्थ्य विभाग कर रहा जांच - लोहरदगा में होम क्वॉरेंटाइन में रह रहे प्रवासी मजदूर की मौत
लॉकडाउन के दौरान साइकल से बिहार से लोहरदगा जिले के कैरो थाना क्षेत्र स्थित अपने घर में लौटने वाले मजदूर की होम क्वॉरंटाइन के दौरान संदेहास्पद मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग शव का सैंपल लेकर मामले की जांच में जुट गया है.
ये भी पढ़ें: दुमका उपचुनाव को लेकर JMM ने चुनाव आयोग को दिए सुझाव, कहा- 5 जुलाई से पहले हो चुनाव
कैरो थाना क्षेत्र के गितिलगढ़ गांव निवासी सोमरा टाना भगत की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. सोमरा टाना भगत 16 दिन पहले बिहार से साइकिल चलाकर अपने गांव पहुंचा था. जिसे स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमण की जांच के बाद होम क्वॉरंटाइन में रखा था. सोमरा अपने खेतों में भी काम कर रहा था. उल्टी-दस्त और सिर में दर्द की उन्होने शिकायत की मजदूर ने की थी. तबियत बिगड़ने के बाद आनन-फानन में इलाज के लिए कुडू स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. यह घटना लोहरदगा जिले के कैरो थाना क्षेत्र के गितिलगढ़ गांव की है. मामले की जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस बंधित जांच की प्रक्रिया में जुट गया है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग में प्रारंभिक तौर पर कोरोना वायरस से मौत से इंकार किया है.
TAGGED:
प्रवासी मजदूर की मौत