लोहरदगा: जिले में सांप्रदायिक सदभाव बिगाड़ने की लगातार कोशिश की जा रही है. शुक्रवार (8 जुलाई ) के बाद शनिवार को भी एक धार्मिक स्थल के पास मांस मिलने से तनाव बढ़ गया है. इस बार शहरी क्षेत्र के एक धार्मिक स्थल के पास मांस और हड्डी फेंका हुआ मिला. सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम पहुंची घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया.
ये भी पढ़ें:- लोहरदगा में सांप्रदायिक सदभाव बिगाड़ने की साजिश, धार्मिक स्थल पर फेंका गया मांस, पुलिस ने शांत कराया मामला
स्थानीय लोगों ने दिखाई सूझबूझ: मांस मिलने की ताजा घटना शहरी क्षेत्र के मैना बगीचा-नदिया रोड में मत्स्य कार्यालय के पास स्थित एक धार्मिक स्थल का है. मांस मिलने की सूचना पर सदर थाना प्रभारी, पुलिस निरीक्षक अनिल उरांव, सदर अंचल अधिकारी अरुण तिर्की, नगर परिषद के सिटी मैनेजर विजय कुमार सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए और तत्काल मांस को साफ करवाया. स्थानीय लोगों ने भी सूझबूझ का परिचय देते हुए पूर मामले में शांति बनाए रखी.
शहर में बना चर्चा का विषय:लगातार दूसरे दिन हड्डी और मांस मिलने की घटना लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. पुलिस भी ऐसे साजिशकर्ताओं को तलाशने की कोशिश कर रही है. वहीं शनिवार को सदर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में मांस फेंके जाने की घटना में भी पुलिस जांच कर रही है. हालांकि कुछ लोगों का यह भी कहना है कि यह हड्डी और मांस किसी जानवर द्वारा लाकर यहां पर छोड़ा गया है.
लगातार हो रही है घटना: लोहरदगा में सौहार्दपूर्ण माहौल को खराब करने की लगातार कोशिश सामने आ रही है. लोगों की सूझबूझ और पुलिस की सक्रियता से इस प्रकार के मामलों को रोका जा सका है. लोहरदगा जिला बेहद संवेदनशील जिला है. ऐसे में यहां छोटी सी घटना भी विकराल रूप ले लेती है. यही कारण है कि असामाजिक तत्व यहां के सांप्रदायिक माहौल को खराब करने की कोशिश करते हैं. फिर एक बार इसी प्रकार की कोशिश को स्थानीय लोगों और पुलिस ने नाकाम कर दिया है.