झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार में उग्रवादियों का तांडव, पुल निर्माण कार्य को रोका, जेसीबी को किया क्षतिग्रस्त - militants stopped

लातेहार में दिनदहाड़े उग्रवादियों के ने पुल निर्माण कार्य को रोकने की धमकी दी. वहीं काम कर रहे मजदूरों के साथ मारपीट भी की. पुल निर्माण में लेगे जेसीबी को भी उग्रावदियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है. जिससे इलाके में दहशत का माहौल है.

Maoist stopped the bridge construction work in latehar
उग्रवादियों का तांडव

By

Published : Jan 25, 2020, 6:50 PM IST

लातेहारः जिले में उग्रवादी बेलगाम हो गए हैं. शनिवार को उग्रवादियों ने दिनदहाड़े सदर थाना क्षेत्र के पकरार गांव में निर्माणाधीन पुल निर्माण स्थल पर धावा बोलकर काम को रोक दिया. इस दौरान अपराधियों ने वहां काम कर रहे हैं मजदूरों की पिटाई भी की और वहां खड़े जेसीबी को छतिग्रस्त कर दिया.

देखें पूरी खबर

दरअसल, शनिवार को दिन के 1:00 बजे स्कॉर्पियो पर सवार 7 की संख्या में पहुंचे जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के हथियारबंद उग्रवादी पुल निर्माण स्थल पर पहुंचे और मजदूरों के साथ मारपीट की. उग्रवादियों ने वहां खड़े दो जेसीबी के शीशे भी तोड़ दिए और उसे छतिग्रस्त कर दिया. पुल निर्माण में काम कर रहे मजदूरों को धमकी दिया कि काम को बंद करो.

ये भी पढ़ें-गोड्डा में राज्य ग्रामीण बैंक में लूट की नीयत से आए अपराधियों ने लगाई आग, करोड़ों के नुकसान की आशंका

इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद लातेहार पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन तब तक उग्रवादी वहां से भाग चुके थे. डीएसपी विरेंद्र राम ने बताया कि जेजेएमपी के उग्रवादियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. उग्रवादियों के खिलाफ पुलिस ने घेराबंदी आरंभ कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details