लातेहारः जिले में उग्रवादी बेलगाम हो गए हैं. शनिवार को उग्रवादियों ने दिनदहाड़े सदर थाना क्षेत्र के पकरार गांव में निर्माणाधीन पुल निर्माण स्थल पर धावा बोलकर काम को रोक दिया. इस दौरान अपराधियों ने वहां काम कर रहे हैं मजदूरों की पिटाई भी की और वहां खड़े जेसीबी को छतिग्रस्त कर दिया.
दरअसल, शनिवार को दिन के 1:00 बजे स्कॉर्पियो पर सवार 7 की संख्या में पहुंचे जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के हथियारबंद उग्रवादी पुल निर्माण स्थल पर पहुंचे और मजदूरों के साथ मारपीट की. उग्रवादियों ने वहां खड़े दो जेसीबी के शीशे भी तोड़ दिए और उसे छतिग्रस्त कर दिया. पुल निर्माण में काम कर रहे मजदूरों को धमकी दिया कि काम को बंद करो.