झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मामूली विवाद पर युवक को मारा छुरा, गंभीर रूप से घायल

लोहरदगा में अलाव जलाने को लेकर एक पान दुकानदार ने युवक को छुरा से हमला कर घायल कर दिया. घटना के बाद से इलाके में सनसनी है.

मामूली विवाद पर युवक को मारा छुरा
man-stabbed-over-minor-dispute-in-lohardaga

By

Published : Nov 2, 2020, 6:26 PM IST

लोहरदगा: जिले में मामूली विवाद में एक दुकानदार ने युवक को छुरा मारकर घायल कर दिया है. घटना के बाद से आरोपी फरार है. पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है, जहां पर उसका इलाज चल रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. फरार आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

अलाव जलाने को लेकर हुआ था विवाद

लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना अंतर्गत अमन चौक में अलाव जलाने को लेकर विवाद हुआ. इसके बाद एक पान दुकानदार ने एक युवक को पेट में छुरा मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया. मामले की सूचना मिलने के बाद सेन्हा थाना पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लोहरदगा पहुंचाया है. बताया जा रहा है कि सेन्हा थाना क्षेत्र के अमन चौक निवासी हैदर अली ने अमन चौक में एक पान दुकान के बगल में अलाव जलाया था. इस बात को लेकर पान दुकानदार सेराज अंसारी ने विरोध किया. दोनों के बीच इस बात को लेकर झगड़ा होने लगा. इसके बाद अचानक से सेराज अंसारी ने छुरा निकालकर हैदर अली के पेट में घोंप दिया, जिससे हैदर अली गंभीर रूप से घायल हो गया.

ये भी पढ़ें-दीपक प्रकाश ने सरकार को दी चुनौती, कहा-दम है तो राजद्रोह के आरोप में करें गिरफ्तार

आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. सूचना मिलते ही डीएसपी परमेश्वर प्रसाद, सेन्हा थाना प्रभारी वीरेंद्र एकता ने सदर अस्पताल पहुंचकर घायल युवक के स्थिति की जानकारी ली है. घटना के बाद से आरोपी फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details