लोहरदगा: पेशरार थाना (Pesharar Police Station) इलाके में जमीन के एक टुकड़े के लिए पड़ोसी की कुदाल से मारकर हत्या कर दी. हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुदाल भी बरामद कर लिया गया है. इसके अलावा शव को पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
जमीन के टुकड़े के लिए पड़ोसी की कुदाल से मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार - Jharkhan news
लोहरदगा के पेशरार थाना (Pesharar Police Station) इलाके में जमीन विवाद में एक व्यक्ति की कुदाल से मारकर हत्या कर दी गई है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें:पलामू में पति ने पत्नी की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया, आरोपी हुआ फरार
जानकारी के अनुसार, सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित क्षेत्र में जमीन विवाद में एक वृद्ध की कुदाल से मारकर हत्या कर दी गई है. मामला पेशरार थाना क्षेत्र के जवाखाड़ ढेमर पानीटोली गांव की है. मामले की सूचना मिलते ही पेशरार थाना पुलिस ने मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया. इसके अलावा कार्रवाई करते हुए आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुदाल को बरामद कर लिया गया है. आरोपी ने बताया कि उसका जवाखाड़ ढेमर पानीटोली गांव रहने वाले सुखन नगेसिया और मनियल नगेसिया से जमीन विवाद चला रहा था. जिसके बाद मनियल नगेसिया ने सुखन नगेसिया के घर के पास जाकर सुखन नगेसिया के सिर पर कुदाल से जोरदार वार कर दिया. जिससे सुखन नगेसिया गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई.
लोहरदगा जिले के सुदूरवर्ती पेशरार थाना क्षेत्र के जवाखाड़ में जमीन के विवाद में कुदाल से मारकर ग्रामीणों की हत्या कर दी गई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही हत्या में प्रयुक्त कुदाल को भी बरामद कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.