लोहरदगाः एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई है. शव जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र में एक नाले में मिला है. शव की हालत इतनी खराब है कि उसकी पहचान नहीं हो सकी है.
लोहरदगाः नाले में मिला युवक का सड़ा-गला शव, इलाके में मची सनसनी - खेत के समीप नाले से युवक का सड़ा-गला शव
लोहरदगा के सेन्हा में एक नाले में युवक का शव मिला. शव पूरी तरह से सड़ चुका है. जिससे उसकी पहचान नहीं हो सकी. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.
नहीं हो सकी युवक की पहचान
कई दिनों से शव के नाली में होने के कारण युवक का शव बुरी तरह से सड़ चुका है. शव की पहचान नहीं हो पा रही है. आसपास के ग्रामीणों से शव की पहचान कराने की कोशिश की गई, लेकिन शव के चेहरे के पूरी तरह से सड़ जाने की वजह से पहचान नहीं हो सकी है. खेत के समीप नाले से युवक का सड़ा-गला शव देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना सेन्हा थाना पुलिस को दी.
इलाके में भय का माहौल
मामले की जानकारी मिलने के बाद सेन्हा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. थाना के प्रशिक्षु दरोगा धनंजय पासवान, शैलेंद्र कुमार, सहायक अवर निरीक्षक गोवर्धन तुरी और सेरेंगहातु तोड़ार पंचायत के मुखिया सुखदेव उरांव सहित कई लोग मौके पर पहुंचे. युवक का शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है, लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. अभी तक हत्या या किसी दुर्घटना की स्थिति भी स्पष्ट नहीं हो सकी है. पूरी तरह से जांच होने और शव की शिनाख्त होने के बाद ही वस्तु स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर यहां फेंक दिया गया होगा.