लोहरदगा: जिले के किस्को थाना क्षेत्र के नारी गांव आदिवासी मोहल्ला निवासी 30 वर्षीय युवक तिजू महली की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि गांव के ही पड़ोसी अजय महली के घर में तिजू और अजय ने मिलकर शराब पिया. दोनों युवक के बीच किसी बात को लेकर गाली-गलौज और मारपीट हो गई.
इसके बाद तिजू महली वहां से भागकर अपने घर आया और कुल्हाड़ी लेकर अजय को मारने के लिए निकला, लेकिन परिजनों के समझाने-बुझाने के बाद तिजू महली ने कुल्हाड़ी फेंक दिया. इसके बाद तिजू घर से बाइक से निकाला और तेज रफ्तार से कही जाने लगा. इसी क्रम में गांव के ही सड़क किनारे एक पेड़ में बाइक टकरा गई. जिससे तेजू के सिर में गंभीर चोट लग गई और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.