झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बाइक में बैठी पत्नी ने देखा पति का मौत का मंजर, सड़क दुर्घटना में ग्रामीण की मौत

लोहरदगा शहरी क्षेत्र के शंख नदी पुल के समीप की है. जहां बाइक में सवार पति-पत्नी सवार थे और तेज रफ्तार बॉक्साइट ट्रक ने टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार मौत हो गई.

सड़क दुर्घटना में ग्रामीण की मौत

By

Published : Feb 5, 2019, 8:22 PM IST

लोहरदगा: आम लोगों को यातायात नियम के अनुपालन से रूबरू कराने को लेकर राज्य सरकार ने सड़क सुरक्षा सप्ताह की पहल की थी. लेकिन दूसरे ही दिन लोहरदगा में रफ्तार का कहर देखने को मिला. जिले में दर्दनाक सड़क हादसे में एक ग्रामीण की जान चली गई है.


घटना लोहरदगा शहरी क्षेत्र के शंख नदी पुल के समीप की है. जहां बाइक में सवार पति-पत्नी सवार थे और तेज रफ्तार बॉक्साइट ट्रक ने टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार मंगरा के सिर पर गंभीर चोटें आई. मामले की जानकारी मिलने के बाद पीसीआर पुलिस ने तुरंत मंगरा को लोहरदगा सदर अस्पताल में लाया गया. जहां उसे मृत घोषित कर दिया. बाइक में बैठी पत्नी ने पति की मौत का मंजर देखा. पत्नी का रो-रोकर पत्नी का बुरा हाल है.

सड़क दुर्घटना में ग्रामीण की मौत


जानकारी के अनुसार रांची जिले के नरकोपी निवासी मंगरा उरांव बाइक से अपनी पत्नी के साथ नरकोपी से लोहरदगा होते हुए सदर थाना क्षेत्र के बराठपुर पत्नी का इलाज कराने जा रहा था. घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर थाना पुलिस ने ट्रक को तत्काल अपने कब्जे में ले लिया है. साथ ही मामले की जांच और आगे की कार्रवाई जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details