झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा के बुलबुल जंगल में लैंडमाइंस ब्लास्ट, एक ग्रामीण की मौत - लैंडमाइंस ब्लास्ट में ग्रामीण की मौत

लोहरदगा में लैंडमाइंस विस्फोट (Landmine Blast) से एक ग्रामीण की मौत हो गई. इस घटना से ग्रामीणों में डर का माहौल है. वहीं मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

man died in landmines blast in lohardaga
पेशरार थाना

By

Published : Jun 20, 2021, 10:52 PM IST

लोहरदगा: नक्सलियों की ओर से सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए लगाए गए लैंडमाइंस (Landmines) की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई. यह घटना लोहरदगा जिला के सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित के पेशरार थाना क्षेत्र की है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई. हालांकि नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण पुलिस की ओर से शव को अब तक कब्जे में नहीं लिया गया. पुलिस नक्सलियों के खिलाफ अभियान (Campaign Against Naxalites) को गति देने में जुट गई है. इस घटना से ग्रामीणों में खौफ व्याप्त हो गया है.

इसे भी पढ़ें-चतरा में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, 7 शक्तिशाली सीरीज लैंडमाइंस बरामद


लैंडमाइंस से ग्रामीण की मौत
लोहरदगा जिला के सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित पेशरार थाना क्षेत्र के बुलबुल जंगल में रविवार को नक्सलियों की ओर से बिछाए गए लैंडमाइंस (Landmine) की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत हो गई. मृतक की पहचान पेशरार थाना क्षेत्र के केरार गांव निवासी हीरालाल भगत (55) के रूप में हुई है. केरार गांव के बुलबुल जंगल में मछली साग लाने के लिए गया हुआ था. इसी दौरान हीरालाल भगत का पैर लैंडमाइंस (Landmine) में पड़ गया. जिससे विस्फोट से मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

ग्रामीणों ने घटना की सूचना पेशरार थाना पुलिस को दी. इसके बाद पेशरार थाना पुलिस के दिशा-निर्देश पर शव को केरार गांव लाया गया. शव को पुलिस सोमवार को पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल (Lohardaga Sadar Hospital) लेकर जाएगी. घटना की पुष्टि पेशरार थाना पुलिस (Pesharar Police Station) की ओर से की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details