झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगाः नदी में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, इलाके में हड़कंप - लोहरदगा में नदी में शव बरामद

लोहरदगा में नदी में एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया. आस-पास के गांव के लोगों ने शव की पहचान करने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई.

dead body found
व्यक्ति का शव

By

Published : Aug 17, 2020, 12:31 PM IST

लोहरदगा:जिले के सदर थाना क्षेत्र के भुजनिया गांव में नदी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. शव मिलने की सूचना पर आसपास के गांव के सैकड़ों लोग जमा हो गए. लोगों ने शव की पहचान करने की कोशिश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-अंधविश्वास ! बहू के लापता होने पर सास ने अपनी जीभ काट मां काली को चढ़ाया

शव की शिनाख्त में जुटी पुलिस
जिले के सदर थाना अंतर्गत भुजनियां गांव के समीप नदी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. शव की पहचान नहीं हो सकी है. सदर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. बताया जा रहा है कि भुजनियां गांव के समीप नदी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव और वहीं पर एक साइकिल पड़े होने की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने सदर थाना पुलिस को दी थी. सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने आस पास के ग्रामीणों की सहायता से शव का शिनाख्त कराने का प्रयास किया. हालांकि इसमें पुलिस को सफलता नहीं मिल सकी. पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिर इस व्यक्ति की मौत कैसे हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी तरह से स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details