झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगाः संदेहास्पद अवस्था में युवक का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस - लोहरदगा समाचार

लोहरदगा में एक युवक का शव बरामद किया गया है. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.

man dead body found
लोहरदगा थाना

By

Published : Oct 22, 2020, 12:14 PM IST

लोहरदगा: जिले के सदर थाना क्षेत्र में एक युवक का शव खेत में पड़ा मिला. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है. युवक के चेहरे और आंख के पास चोट के निशान हैं. फिलहाल, पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है.

इसे भी पढ़ें-कुख्यात कोढ़ा गिरोह के साथ लोकल गैंग्स भी रांची में एक्टिव, चोरी-छिनतई की वारदातों को दे रहे अंजाम

पुलिस कर रही पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

जिले के सदर थाना क्षेत्र के ब्राह्मणडीहा गांव निवासी गिरीश मिश्रा के पुत्र जयप्रकाश मिश्रा का शव गुरुवार को सदर थाना क्षेत्र और किस्को थाना क्षेत्र के सीमावर्ती सहेदा मोड़ के समीप एक खेत से बरामद हुआ. युवक के शव के समीप ही उसकी बाइक भी पड़ी हुई थी. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना सदर थाना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने परिजनों की सहायता से शव की पहचान कराई. जयप्रकाश मिश्रा शहरी क्षेत्र के तिवारी दूर रोड में एक किराये के मकान में अपनी पत्नी और बच्ची के साथ रहता था. इस घटना को लेकर परिजनों का रो-रोकर कर बुरा हाल है. फिलहाल, पुलिस घटना को लेकर कुछ भी कहने से बच रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details