लोहरदगा: युवक अपने खेतों में सिंचाई करने के लिए घर से निकला हुआ था. परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन, उसका कोई पता नहीं चल पा रहा था. इसी बीच शुक्रवार को व्यक्ति का शव कुएं से बरामद हुआ है. व्यक्ति का शव कुएं से मिलने से सनसनी फैल गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
पुलिस कर रही जांच
जिले के कैरो थाना क्षेत्र के सढ़ाबे गांव निवासी बैजू भगत के पुत्र बिफन उरांव (34 वर्ष) का शव कुवां से बरामद हुआ है. युवक का शव कुएं से मिलने से सनसनी फैल गई है. बिफन उरांव गुरुवार को खेतों में सिंचाईं के लिए घर से निकला था. जिसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा था. गुरुवार को परिजनों ने काफी खोजबीन की गई, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया. शुक्रवार को खेत के बगल स्थित कुआं में कुछ किसानों ने शव देखकर मामले की सूचना ने लोगों को दी.
लोहरदगा: खेतों में सिंचाई करने घर से निकला था व्यक्ति, कुएं में मिली लाश
लोहरदगा जिले में एक व्यक्ति का शव कुएं से बरामद हुआ है. व्यक्ति खेतों में सिंचाई करने के लिए घर से निकला हुआ था. इसके बाद वह वापस नहीं लौटा था. इसी बीच कुएं से व्यक्ति का शव बरामद किया गया. पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें-लद्दाख सीमा विवाद पर भारत की दो टूक- यथास्थिति में कोई भी बदलाव स्वीकार नहीं
शव का कराया जा रहा पोस्टमार्टम
आशंका जताई जा रही है कि वह फिसलकर कुंए में गिर गया होगा. सुनसान स्थान पर कुआं होने की वजह से किसी की नजर नहीं पड़ी. मामले की सूचना गांव के मुखिया विजय कुमार एक्का को दी गई, जिसके बाद घटना की सूचना मुखिया ने कैरो थाना पुलिस को दी. कैरो थाना पुलिस ने यूडी के तहत कांड अंकित करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.