लोहरदगा:सेन्हा थाना क्षेत्र के बदला महादेव टोली गांव में रहने वाले बुद्धू उरांव के बेटे विजय उरांव ने आत्महत्या कर ली. विजय ने पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा होने के बाद ये कदम उठाया. इस बात की जानकारी परिजनों को काफी देर बाद हुई. तब तक विजय की मौत हो चुकी थी. मामले की सूचना सेन्हा थाना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
लोहरदगा में पत्नी से झगड़े के बाद युवक ने की आत्महत्या - conflict with wife in lohardaga
लोहरदगा में एक पति ने किसी मामूली बात पर पत्नी से झगड़ा होने के बाद आत्महत्या कर ली. पुलिस ने परिजनों का बयान दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
![लोहरदगा में पत्नी से झगड़े के बाद युवक ने की आत्महत्या man committed suicide over casual conflict with wife in lohardaga](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11613497-1041-11613497-1619944049837.jpg)
इसे भी पढ़ें-धनबाद में युवक ने की आत्महत्या, तफ्तीश में जुटी पुलिस
घटना के बारे में कहा जा रहा है कि विजय अपनी पत्नी रेखा देवी को मजदूरी करने के लिए कहीं भी जाने से मना कर रहा था. वो कई घंटों तक अपनी पत्नी के साथ झगड़ा करता रहा. साथ ही पत्नी को घर में घुसने से भी रोक रहा था. इसी बात से नाराज होकर पत्नी पड़ोस में अपनी चाची के यहां चली गई. जिससे नाराज होकर विजय ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया. विजय के आत्महत्या के बाद स्थानीय चौकीदार के माध्यम से मामले की सूचना सेन्हा थाना पुलिस को दी गई. पुलिस पूरे मामले की पड़ताल और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि विजय अक्सर शराब के नशे में अपनी पत्नी से झगड़ा करता था.