लोहरदगा:कुडू थाना क्षेत्र में हाताटोली गांव के रहने वाले दुतिया मुंडा के बेटे मनीष मुंडा ने शनिवार को सुसाइड कर लिया. युवक मानसिक तनाव में था. उसकी मौत से घर में मातम पसर गया है.
लोहरदगा में युवक ने की आत्महत्या - लोहरदगा कुडू थाना क्षेत्र में हाताटोली गांव
लोहरदगा में एक युवक ने मानसिक तनाव के चलते सुसाइड कर लिया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें-थानों में जब्त ऑक्सीजन सिलेंडर जुटा रही झारखंड पुलिस, जरूरतमंदों के बीच होगी सप्लाई
हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मनीष किस बात को लेकर मानसिक तनाव में था. घटना के बारे में कहा जा रहा है कि खाना खाने के बाद मनीष अपने कमरे में सोने जाने की बात कहकर चला गया था. जब काफी देर तक मनीष के कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तो परिजनों ने दरवाजा खोला. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही शव को फंदे से नीचे उतार दिया. इसी बीच गांव के लोगों को मामले की जानकारी हुई. ग्रामीणों ने मामले की सूचना कुडू थाना पुलिस को दी. परिवार के सदस्य सदमे में हैं. परिजनों का बयान पुलिस ने दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों में कई आत्महत्या की घटनाएं हो चुकी हैं.