लोहरदगा:जिले के सेन्हा थाना अंतर्गत भड़गांव अखरा टोली में भीम लोहरा नाम के एक 45 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद से परिवार में मातम का माहौल है.
लोहरदगा: फंदे से झूलता मिला शव, परिवार में मातम - भड़गांव अखरा टोली में फंदे से झूलता मिला शव
लोहरदगा में एक व्यक्ति ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद से परिवार वालों को रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें-मंत्री आलमगीर ने की पैंट शर्ट-साड़ी योजना की शुरुआत, 29 हजार मजदूरों के बीच होगा वस्त्र का वितरण
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लोकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि भीम लोहरा सोमवार की रात अपनी पत्नी के साथ भोजन करने के बाद सोने चले गए. दोनों अलग-अलग कमरे में सोने चले गए. मंगलवार की सुबह जब भीम लोहरा की पत्नी उसे उठाने गई तो उसने अपने पति का शव फंदे से झूलता पाया. इसके बाद इलाके में सनसनी मच गई. स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना सेन्हा थाना को दी.