लोहरदगा: जिला के सेन्हा थाना क्षेत्र में एक साथ तीन-तीन युवतियों को धोखा देने की खबर आई है. सेन्हा थाना क्षेत्र के रहने वाले केशव उरांव के बेटे अमृत उरांव ने पहले एक लड़की से शादी की. वहीं किसी दूसरी नाबालिग लड़की के साथ वह पिछले 5 सालों से हथियार का भय दिखाकर और उससे शादी का वादा कर दुष्कर्म कर रहा था. इतने से भी उसका मन नहीं भरा, अब वह तीसरी शादी की तैयारी में है. मामला पुलिस तक पहुंच गया है, जहां इसे लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है.
पांच साल से शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म, किसी और से कर ली शादी, अब एक और ब्याह की तैयारी - Jharkhand News
लोहरदगा में एक साथ तीन-तीन युवतियों को धोखा देने का मामला आया है. जहां एक शख्स पांच साल से एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर रहा था, इस बीच उसने दूसरी युवती से शादी की और अब तीसरी शादी की तैयारी में था. इसे लेकर नाबालिग ने थाना में मामला दर्ज कराया है.
इसे भी पढ़ें:चचेरे भाई की करतूतः गन दिखाकर बहन से किया दुष्कर्म का प्रयास
क्या है पूरा मामला:दरअसल, आरोपी अमृत उरांव ने 3 फरवरी 2017 को एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. उसने नाबालिक के साथ हथियार का भय दिखाकर दुष्कर्म किया. इसके बाद नाबालिग को धमकी देते हुए कहा कि किसी को बताया तो अच्छा नहीं होगा. उसने यह भी कहा कि अगर वह चुप रही तो उसके साथ वह शादी कर लेगा. यह कहते हुए अमृत उरांव पिछले पांच साल से लगातार नाबालिक के साथ दुष्कर्म कर रहा था. जब नाबालिक शादी करने की बात कहती तो वह मुकर जाता. इतना ही नहीं तीन साल पहले आरोपी ने एक दूसरी युवती के साथ भी शादी कर ली थी. उस युवती से आरोपी का एक बेटा भी है और अब नाबालिक को पता चला है कि आरोपी तीसरी युवती को भी बरगला कर उसके साथ शादी करने जा रहा है. जिसके बाद नाबालिग ने सेन्हा थाना में दुष्कर्म को लेकर प्राथमिकी दर्ज करा दी है. जिसमें उसने बताया कि दुष्कर्म की घटना की वजह से वह गर्भवती हो गई थी. आरोपी ने उसे दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया. अब पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.