झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

घर वाले शादी के लिए नहीं थे तैयार, प्रेमी युगल ने दे दी जान - Jharkhand News

लोहरदगा जिला के जोबांग थाना क्षेत्र में एक प्रेमी युगल ने आत्महत्या कर ली है. घटना को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस ने परिजनों का बयान भी लिया है. जोबांग थाना प्रभारी शशि शेखर का कहना है कि पुलिस हर एक बिंदु पर जांच कर रही है. सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

Lovers committed suicide in Lohardaga
घटनास्थल पर जमा लोग

By

Published : Jan 15, 2023, 10:00 PM IST

लोहरदगा: जिले में प्रेमी युगल के आत्महत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यह घटना लोहरदगा जिले के सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित जोबांग थाना क्षेत्र के लावादाग गांव की है. घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. शव का पोस्टमार्टम सोमवार को कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें:गिरिडीह के एक ही गांव में दो महिलाओं ने की आत्महत्या, परिजनों ने कहा- घरेलू विवाद में दी जान


घर वाले शादी के लिए नहीं थे तैयार: मृतक की पहचान जोबांग थाना क्षेत्र के लावादाग गांव के रहने वाले चमन मुंडा की पुत्री पूनम कुमारी और रंथू परहिया के पुत्र बुधन परहिया के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद जोबांग थाना पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. बताया जा रहा है कि प्रेमी युगल के परिजनों ने दोनों के विवाह से इनकार कर दिया था. यही कारण है कि उन्होंने आत्महत्या कर ली.

पहले प्रेमिका ने की आत्महत्या, फिर इस सूचना से आहत प्रेमी ने भी दे दी जान:हालांकि, जोबांग थाना पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. जानकारी के अनुसार परिजनों द्वारा शादी से मना करने पर सबसे पहले चमन मुंडा की बेटी पूनम कुमारी ने आत्महत्या कर ली. जिसके बाद पूनम की आत्महत्या किए जाने की सूचना मिलते ही आहत प्रेमी बुधन परहिया ने भी अपनी जीवन समाप्त कर लिया. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पिछले दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था, दोना शादी करना चाहते थे, लेकिन परिजनों ने इनकार कर दिया.

गिरिडीह में एक गांव की दो महिलाओं ने की आत्महत्या:इधर गिरिडीह से भी आत्महत्या की खबर सामने आई है, जहां एक ही गांव में दो महिलाओं ने सुसाइड कर लिया. दोनों महिलाएं अलग-अलग घर की थीं. दोनों ने आत्महत्या क्यों की, इसका खुलासा नहीं हो पाया है. हालांकि, बताया जा रहा है घरेलु विवाद में उन्होंने सुसाइड किया है. इधर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details