लोहरदगा: जिले के कुडू थाना क्षेत्र के रहने वाले तीन बच्चों के पिता ने रॉन्ग नंबर के माध्यम से गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग से पहले तो दोस्ती की, उसके बाद प्रेम का नाटक किया. विवाह का प्रलोभन देकर नाबालिक का शारीरिक शोषण भी किया. जब नाबालिक को संदेह हुआ कि उसका प्रेमी तीन बच्चों का पिता है तो उसने मामले की हकीकत जानने की कोशिश की. सच जानकर पीड़िता हैरान रह गई.
इसके बाद मामले की शिकायत लोहरदगा जिले के कुडू थाना पुलिस से की. पुलिस ने त्वरित रूप से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने इस मामले में कई लोगों का बयान भी दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. आरोपी ने पीड़िता को खुद को अविवाहित बताया था, जबकि आरोपी न सिर्फ विवाहित था, बल्कि तीन बच्चों का पिता भी था. उसने पीड़िता को विवाह का प्रलोभन देकर उसका कई बार शारीरिक शोषण भी किया था. अब पुलिस पूरे मामले में कार्यवाही कर रही है.