झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा शहरी क्षेत्र को किया जा रहा सेनेटाइज, जिला प्रशासन की बढ़ी सक्रियता - लोहरदगा में अब स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन की सक्रियता और भी ज्यादा बढ़ गई

लोहरदगा में अब स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन की सक्रियता और भी ज्यादा बढ़ गई है. शहर को सेनेटाइज करने के साथ-साथ लोगों से लॉकडाउन का पालन कराने को लेकर भी पुलिस प्रशासन अब कड़ाई से पेश आ रही है. दिन और रात प्रशासनिक, पुलिस और नगर परिषद के अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों को निभा रहे हैं.

लोहरदगा शहरी क्षेत्र को किया जा रहा सैनिटाइज, जिला प्रशासन की बढ़ी सक्रियता
सैनिटाइज करते कर्मचारी

By

Published : Apr 11, 2020, 12:08 AM IST

Updated : Apr 11, 2020, 1:48 AM IST

लोहरदगाः झारखंड में जैसे-जैसे कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं, वैसे-वैसे सरकार और प्रशासन की चिंता भी बढ़ती जा रही है. अब तो ना ही दिन में आराम है और रात में चैन. प्रशासनिक अधिकारी दिन-रात एक कर आम लोगों को सुरक्षित करने में अपना योगदान दे रहे हैं. शहर को सुरक्षित बनाया जा रहा है. लोगों से नियमों के अनुपालन को लेकर सहयोग मांगा जा रहा है.

पूरे शहर को किया जा रहा सेनेटाइज

पूरे लोहरदगा शहरी क्षेत्र को सेनेटाइज किया जा रहा है. जिला प्रशासन सतर्कता के लिए यह कदम उठा रही है. फायर बिग्रेड की गाड़ी से पूरे शहर को सेनेटाइज किया जा रहा है. एसडीओ ज्योति कुमारी झा इसकी निगरानी कर रही हैं. इसके अलावा घर के बाहर बैठे हुए और बेवजह घूम रहे लोगों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की गई है. पुलिस प्रशासन की ओर से कई स्थानों पर हल्की सख्ती भी बरती गई है. शहर के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग टीमें इस काम में लगी हुई है. सेनेटाइज करने के अलावा लोगों को घर में रहने की सख्त हिदायत और सुरक्षा को लेकर भी निर्देश दिए जा रहे हैं. शहर के महावीर चौक, गुदरी बाजार आदि क्षेत्रों में पुलिस बल के जवानों और अधिकारियों ने घूम-घूम कर लोगों को घर के अंदर रहने को कहा. कुछ स्थानों पर लोगों की भीड़ लगी हुई थी. जहां पर पुलिस प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है. इसके अलावा नगर परिषद की ओर से कई वाहनों के माध्यम से शहर को सेनेटाइज करने काम बहुत तेजी से किया जा रहा है.

Last Updated : Apr 11, 2020, 1:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details