लोहरदगा:जिले के हिंडाल्को अनलोडिंग परिसर में ट्रक मालिक मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं. एसोसिएशन के संरक्षक की बात नहीं मानने को लेकर यह प्रदर्शन किया जा रहा है. प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि पाखर लोहरदगा ट्रक एसोसिएशन और बगडू ट्रक एसोसिएशन द्वारा राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के निर्देशानुसार हिंडाल्को अनलोडिंग परिसर में शांतिपूर्ण तरीके से धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:Lohardaga News: पिछड़ी जाति के लोगों का आंदोलन, आरक्षण की मांग को लेकर 26 मई को सात जिलों में बंदी की घोषणा
क्यों हो रहा प्रदर्शन: राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू और बाॅक्साइट से संबंधित सभी ट्रक एसोसिएशन के संरक्षक की बात कंपनी द्वारा नहीं मानी जा रही है. इसी को लेकर धरना किया जा रहा है. इस बारे में बगडू ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष बबलू अंसारी ने कहा, 'सांसद ने कहा था कि हिंडाल्को कंपनी के चिरुडीह मांइस में 50 ट्रक, कुजाम माइंस में 50 ट्रक और सेरेंगदाग माइंस से कुल 100 ट्रकों का ही परिचालन होगा. लेकिन, कंपनी और कंपनी के कुछ खास चहेतों की मिलीभगत से कुल 200 ट्रकों की लिस्ट जारी की गई, जहां चिरुडीह माइंस से पिछले 18 मई से लोडिंग की जा रही है. सांसद ने कहा था कि एक सौ ट्रक ही चिरुडीह माइंस से चलेंगी. शेष एक सौ नंबरों में से कुछ पाखर से कुछ बगडू से ट्रकों को नंबर दिया जाएगा. लेकिन, उनकी बात को कंपनी ने नहीं माना, जिसे लेकर यह प्रदर्शन किया जा रहा है. जब तक कंपनी एसोसिएशन के संरक्षक की बात नहीं मानती है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. जरूरत पड़ी तो आंदोलन को और भी उग्र किया जाएगा.'
आगे भी रहेगा प्रदर्शन जारी: समझौते के तहत 100 ट्रकों का परिचालन होना था, परंतु कंपनी ने अपनी मनमर्जी से ट्रकों की संख्या को बढ़ा दिया है. इसमें ट्रक मालिकों का आरोप है कि कुछ चहेते लोगों को लाभ देने के लिए ऐसा किया गया है. जिसकी वजह से कई जरूरतमंद ट्रक मालिक आर्थिक रूप से परेशान हो रहे हैं. राज्यसभा सांसद और एसोसिएशन के संरक्षक ने जो बातें कही थी, उसका अनुपालन नहीं किया जा रहा है. जिसकी वजह से वह प्रदर्शन करने को विवश हैं. यदि कंपनी उनकी बातों को नहीं मानती है, तो प्रदर्शन को जारी रखेंगे.