झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Lohardaga Road Accident: लोहरदगा में सर्कल इंस्पेक्टर की सड़क दुर्घटना में हुई मौत, अंचल कार्यालय में पसरा मातम - लेहरदगा किस्को अंचल सर्कल इंस्पेक्टर की मौत

सड़क दुर्घटना में लोहरदगा जिले के किस्को अंचल में कार्यरत अंचल निरीक्षक की मौत हो गई है. हादसा लोहरदगा-किस्को मुख्य पथ पर सदर थाना क्षेत्र के बंजार किस्को के पास हुई.

Lohardaga Circle Inspector Died
लेहरदगा किस्को अंचल सर्कल इंस्पेक्टर की मौत

By

Published : May 18, 2023, 12:05 PM IST

लोहरदगा: जिले में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. हादसा जिले के लोहरदगा-किस्को मुख्य पथ पर सदर थाना क्षेत्र के बंजार किस्को के समीप हुई है. सड़क दुर्घटना में किस्को अंचल के अंचल निरीक्षक की मौत हो गई. घटना को लेकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें:Lohardaga News: दो साल की बेटी के साथ ट्रेन के आगे कूद गई महिला, बच्ची की मौत

लौट रहे थे रिश्तेदार के घर से:लोहरदगा जिले के सदर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी अंचल निरीक्षक जगरनाथ उरांव लोहरदगा जिले के किस्को अंचल में कार्यरत थे. सदर थाना क्षेत्र के बंजार किस्को गांव में जगरनाथ उरांव के समधी का घर था. जहां पर उनके साथ उनकी पत्नी और बेटा भी किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए हुए थे. वहीं से तीनों अलग-अलग मोटरसाइकिल से वापस लौट रहे थे. एक मोटरसाइकिल में जगन्नाथ उरांव अकेले थे. जबकि दूसरे मोटरसाइकिल में उनकी पत्नी और बेटा था. आगे-आगे जगरनाथ उरांव मोटरसाइकिल में चल रहे थे.

दुर्घटना के बाद पसरा मातम:जैसे ही जगरनाथ उरांव बंजार किस्को से थोड़ा आगे निकले, वैसे ही मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. पीछे से मोटरसाइकिल में आ रहे उनकी पत्नी और बेटा ने उन्हें तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने के बाद किस्को अंचल पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे, साथ ही पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. दुर्घटना में उनकी मौत के बाद मातम पसर गया है. अंचल कर्मियों ने शोक व्यक्त किया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details