झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शांतिपूर्ण माहौल की ओर लौट रहा लोहरदगा, पुलिस ने जताया भरोसा - लोहरदगा कर्फ्यू में

लोहरदगा जिले में 23 जनवरी को हुई हिंसक घटना के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया था, जिस दौरान पुलिस ने परिस्थितियों पर काबू पाया है, प्रशासन को भरोसा है कि लोहरदगा जिले में जल्द ही पूर्ण रूप से शांति व्यवस्था कायम हो जाएगी.

police expressed confidence
आईजी नवीन कुमार सिंह

By

Published : Jan 29, 2020, 10:37 PM IST

लोहरदगा: 23 जनवरी को लोहरदगा में निकाली गई जुलूस में पत्थरबाजी की घटना के बाद हिंसा व उपद्रव की घटना के बाद प्रशासन द्वारा लगाए गए कर्फ्यू में सोमवार को दो घंटे की ढील देकर अमन-चैन के साथ शांति स्थापित करने का प्रयास किया गया, जिसके बाद हिंसक घटना के दौरान आगजनी, मारपीट, तोड़फोड़ की घटना में शामिल अब तक 21 लोगों को पुलिस ने जेल भेज दिया है. जबकि 55 लोगों से बंध पत्र भरवाते हुए उन्हें चेतावनी भी दी गई और इन लोगों के खिलाफ पुलिस प्रशासन जांच भी की जा रही है.लोहरदगा में परिस्थितियों को सामान्य करने को लेकर पुलिस प्रशासन बेहद सक्रियता के साथ काम कर रही है. आईजी नवीन कुमार सिंह, डीआईजी एवी होमकर, डीसी आकांक्षा रंजन, एसपी प्रियदर्शी आलोक सहित अन्य अधिकारी लगातार समीक्षा बैठक भी कर रहे हैं. पुलिस प्रशासन ने सभी लोगों से जनजीवन को सामान्य बनाने में सहयोग की अपील भी की है.

देखें पूरी खबर

ये भी देखें-देशद्रोह के आरोपी शरजील को कोर्ट ने ट्रांजिट रिमांड पर भेजा, दिल्ली लाया जाएगा

क्या है पुलिस का मानना
आईजी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि कर्फ्यू में ढील देने के दौरान लोगों ने संयम और धैर्य का परिचय दिया है.जिन लोगों के घरों में रसोई गैस की कमी हो गई थी, उन लोगों की सहायता को लेकर भी पुलिस प्रशासन की ओर से व्यवस्था की गई है. हम स्वास्थ्य विभाग को 24 घंटे चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर लगातार निर्देश दे रहे हैं. जिले में कहीं भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना अब तक नहीं मिली है,ऐसे ही रहा तो जिले में जल्द ही पूर्ण रूप से शांति व्यवस्था कायम हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details