लोहरदगा: जिले को राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक मिला है. यह पुरस्कार टीबी नियंत्रण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने को लेकर दिया गया है, जो लोहरदगा स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के लिए बड़ी उपलब्धि है. बताया जा रहा है कि झारखंड के लोहरदगा सहित छह जिलों में डब्ल्यूएचओ की केंद्रीय टीम ने सर्वे किया, जिसमें लोहरदगा को सर्वोच्च अंक दिया. इसके आधार पर जिले को पुरस्कार मिला है. अब दिल्ली में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता प्रधानमंत्री के हाथों यह पुरस्कार प्राप्त करेंगे.
लोहरदगा को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार, टीबी नियंत्रण में किया उत्कृष्ट काम
लोहरदगा को टीबी उन्मूलन के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने को लेकर राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है. दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता प्रधानमंत्री के हाथों पुरस्कार प्राप्त करेंगे.
यह भी पढ़ेंःलोहरदगा: स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा
टीबी नियंत्रण की दिशा में साल 2015 से लेकर वर्तमान समय तक चयनित मरीजों का बेहतर इलाज किया गया. टीबी मरीजों पर किए गए कार्य की रिपोर्ट राज्य सरकार और केंद्र सरकार को भेजी गई. इस रिपोर्ट के सत्यापन को लेकर डब्ल्यूएचओ की टीम ने 20 फरवरी से सर्वेक्षण कर रिपोर्ट तैयार किया, जिसमें लोहरदगा की टीम के कार्यों को सर्वोच्च अंक दिया है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि झारखंड के छह जिलों में यह सर्वे किया गया. इसमें लोहरदगा के अलावा पाकुड़, देवघर, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और खूंटी आदि जिला शामिल थे. लोहरदगा उपायुक्त डॉ. वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने इस सफलता के लिए स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम को बधाई दी है.