लोहरदगा में नक्सलियों को तगड़ा झटका, आईईडी और कारतूस बरामद - झारखंड न्यूज
लोहरदगा में पुलिस ने भाकपा माओवादी नक्सली संगठन द्वारा छिपाकर रखे गए विस्फोटक बरामद किए हैं. पुलिस ने 6 आईईडी के साथ कारतूस भी बरामद किया है.
लोहरदगा: भाकपा माओवादी नक्सली संगठन को सुरक्षाबलों ने तगड़ा झटका दिया है. नक्सलियों के मूवमेंट की सूचना मिलने पर सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल द्वारा चलाए गए अभियान के बाद सुरक्षा बलों ने नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गए आईईडी और कारतूस बरामद किया है. नक्सलियों के खिलाफ सफलता मिलने से सुरक्षा बलों के हौसले बुलंद हैं.
सर्च ऑपरेशन के दौरान मिली सफलता:नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस को सफलता मिली है. सभी सामान नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गए थे. जिन्हें सर्च ऑपरेशन के दौरान बरामद कर लिया गया. पुलिस ने भाकपा माओवादी नक्सली संगठन को जोरदार झटका दिया है. नक्सलियों के मूवमेंट की जानकारी मिलने पर सीआरपीएफ 158 बटालियन और लोहरदगा पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से सेरेंगदाग थाना क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा था. इस क्रम में चपाल, जुड़नी, गुनी आदि क्षेत्रों में सुरक्षा बल के जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया था. इसी दौरान जंगल में छिपाकर रखे गए छह आईईडी बरामद किए गए हैं. प्रत्येक आईडी का वजन दो किलोग्राम है. इसके अलावे दो बंडल कोडेक्स वायर, 40 पीस एमसील पैकेट और 421 सराउंड जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं.