झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा पुलिस ने भारी मात्रा में किया विस्फोटक बरामद, पुतरार जंगल में मिली सफलता - Lohardaga News

लोहरदगा पुलिस ने पुतरार जंगल से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है. बरामद विस्फोटक अमोनियम नाइट्रेट है, जिसका वजन करीब 175 किलोग्राम है.

Lohardaga police
लोहरदगा पुलिस ने बरामद किया भारी मात्रा में विस्फोटक

By

Published : Feb 28, 2022, 9:57 PM IST

लोहरदगा: जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान लोहरदगा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. भाकपा माओवादी संगठन की ओर से छिपाकर विस्फोटक रखे गए थे, जिसे पुलिस ने बरामद किया है. यह बरामदगी पेशरार थाना क्षेत्र के पुतरार जंगल से की गई है.

यह भी पढ़ेंःनक्सल पर झारखंड पुलिस का बड़ा प्रहार, लोहरदगा में पकड़ा हथियारों का जखीरा




पुलिस अधीक्षक प्रियंका मीना के नेतृत्व में सर्च ऑपरेशन संचालित किया जा रहा था. इस दौरान पुलिस ने पुतरार जंगल से नक्सलियों के भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए गए हैं. बरामद विस्फोटक 175 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट है.

पुलिस अधिकारी सूत्रों ने बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान जंगल में संदेहास्पद कुछ उपकरण दिखाई दिए. इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई. इसके बाद जांच शुरू की गई. जांच के दौरान नक्सलियों की ओर से डंप किए गए विस्फोटक बरामद किए गए हैं. लोहरदगा पुलिस ने नक्सलियों की करतूत को बेनकाब किया है.


8 फरवरी से नक्सलियों के खिलाफ अभियान चल रहा है. अब तक 10 बार सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो चुकी है. इस दौरान एक हार्डकोर नक्सली मारा गया है और 11 नक्सलियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इसके साथ ही सर्च के दौरान पुलिस ने जंगल में नक्सलियों की ओर से बनाए गए कई बंकर ध्वस्त कर दिए हैं. वहीं, इंसास, एसएलआर, 315, 303, एलएमजी, सेमी ऑटोमेटिक राइफल सहित 24 हथियार और 1676 जिंका कारतूस बरामद किए गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details