झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा में मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़, चोरी की तीन बाइक के साथ दो गिरफ्तार - बाइक की चोरी

लोहरदगा में बाइक चोर गैंग पर पुलिस ने शिकंजा कसा है. इसको लेकर पुलिस की कार्रवाई में मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़ (Lohardaga Police busted motorcycle thief gang) हुआ. जिसमें चोरी की तीन मोटरसाइकिल के साथ दो चोर गिरफ्तार हुए हैं. ये कार्रवाई सेन्हा थाना क्षेत्र में हुई है.

Lohardaga Police busted motorcycle thief gang
लोहरदगा

By

Published : Oct 2, 2022, 2:32 PM IST

लोहरदगा: जिला के सेन्हा थाना क्षेत्र की पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़ (Lohardaga Police busted motorcycle thief gang) कर दिया है. पुलिस के द्वारा गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया (bike thief arrested) है. इनकी निशानदेही पर चोरी के तीन मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिए गए हैं. वाहन जांच अभियान के दौरान पुलिस को यह सफलता मिली है.

इसे भी पढ़ें- बोकारो पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो दर्जन चोरी की बाइक बरामद, एक गिरफ्तार



जिला की सेन्हा पुलिस वाहन जांच अभियान चला रही थी. इस दौरान सेन्हा थाना के पास अभियान चलाया जा रहा था. इसी बीच एक युवक मोटरसाइकिल के साथ वहां पर पहुंचा. युवक को रोककर जब मोटरसाइकिल के कागजात की मांग की गई तो उसने कहा कि कागजात घर पर हैं, वह लेकर आ रहा है. इसके बाद युवक मोटरसाइकिल छोड़कर वहां से चला गया. काफी देर तक युवक के वापस नहीं आने पर पुलिस सक्रिय हो गई. इसके बाद तत्काल युवक को उसके घर के पास से ही दबोचा गया. पूछताछ में उसने अपने एक साथी का नाम भी बताया.

गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने इस मामले में सेन्हा थाना क्षेत्र के अरू गांव निवासी रोजाउद्दीन अंसारी और अलीम अंसारी को गिरफ्तार (bike thief arrested) कर लिया. इनकी निशानदेही पर चोरी की तीन मोटरसाइकिल को भी बरामद किया गया. मामले को लेकर सेन्हा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. लगातार क्षेत्र में हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं पर पुलिस की इस कार्रवाई पर अंकुश लगने की उम्मीद है.


लोहरदगा जिला के शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक में लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं (motorcycle thief gang in Lohardaga) पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही है. इस क्रम में विगत एक सप्ताह के भीतर मोटरसाइकिल चोर गिरोह के कई सदस्यों को पकड़ा गया है. चोरी की गई मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है. इस बार सेन्हा थाना पुलिस को सफलता मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details