झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा में हथियार के साथ दो नक्सली गिरफ्तार, किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की थी साजिश - झारखंड न्यूज

लोहरदगा पुलिस (Lohardaga police) ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों नक्सली बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. हालांकि पुलिस ने अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.

lohardaga-police-arrested-two-naxalites
लोहरदगा पुलिस ने दो नक्सलियों को किया गिरफ्तार

By

Published : Aug 4, 2022, 12:24 PM IST

लोहरदगा: बगडू थाने (Bagdu Police Station) की पुलिस ने बुधवार की रात दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से कुछ हथियार भी बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार दोनों नक्सली पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया(पीएलएफआई) (People Liberation Front of India) के सक्रिय सदस्य हैं, जो बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में था. हालांकि, पुलिस ने आधिकारिक पष्टि नहीं की है.

यह भी पढ़ेंःलोहरदगा में आईईडी बम बरामद, सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की थी साजिश

पुलिस अधिकारी सूत्रों में मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार दोनों नक्सलियों से सघन पूछताछ की जा रही है. इसकी निशानदेही पर संगठन से जुड़े और नक्सलियों की गिरफ्तारी के साथ साथ हथियार बरामद करने को लेकर छापेमारी शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने हथियार गुप्त स्थान पर छिपा कर रखा है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.

पुलिस के अधिकारी सत्रों ने बताया कि जिले में भाकपा माओवादी (CPI Maoist) कमजोर हो गया है तो पीएलएफआई पांव पसारने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने बताया कि बुधवार की शाम गुप्त सूचना मिली. इस सूचना के आधार पर तत्काल टीम गठन कर देर रात में ही छापेमारी की गई. इस छापेमारी के दौरान दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया. हालांकि, गिरफ्तार नक्सली के पास से ज्यादा हथियार बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस शीघ्र ही संगठन के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details