लोहरदगा: नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में लोहरदगा पुलिस को कामयाबी मिली है. अभियान के दौरान पुलिस ने पीएलएफआई के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली पोस्टरबाजी और गोलीबारी कर दहशत फैलाने के मामले में आरोपी है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों के पास से हथियार के साथ साथ कई सामान बरामद किए हैं.
यह भी पढ़ेंःNaxal in Jharkhand: नक्सलियों के खिलाफ पुलिस ने बदला प्लान, सोशल पुलिसिंग से मिल रही सफलता
कुडू थाने की पुलिस ने पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया नामक नक्सली संगठन के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों की निशानदेही पर पुलिस ने एक देसी कट्टा और एक पिस्टल बरामद किया है. इसके साथ ही 3.15 का एक कारतूस भी बरामद हुआ है. गिरफ्तार नक्सलियों में एक रांची जिले के चान्हो थाना क्षेत्र के बलसोकरा महुआ टोली के रहने वाला सुरेश और लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के मड़मा के रहने वाला मुन्ना शामिल है.
गिरफ्तार दोनों नक्सली कुडू थाना क्षेत्र के मकांदू में पिछले दिनों दहशत फैलाने की मंशा से एक क्रशर में फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था. इस घटना के बाद से पुलिस इन दोनों को तलाश कर रही थी. लोहरदगा एसपी आर रामकुमार के निर्देश पर विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया. इस टीम का नेतृत्व कुडू थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार सिंह कर रहे थे.
इस टीम को गुप्त सूचना मिली. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान सुरेश और मुन्ना को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार दोनों नक्सलियों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं. इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, गिरफ्तार दोनों नक्सलियों को जेल भेज दिया गया है.