लोहरदगा:जिले में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने से पहले ही पीएलएफआई के तीन हार्डकोर उग्रवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से हथियार भी बरामद किया गया है. लोहरदगा जिले के कुड़ू थाना पुलिस के अलावा रांची जिले के लगभग आधा दर्जन थाना की पुलिस पकड़े गए उग्रवादियों से कुड़ू थाना में पूछताछ कर रही है. उम्मीद की जा रही है कि पुलिस कुछ और उग्रवादियों को भी गिरफ्तार कर सकती है.
यह भी पढ़ें:Lohardaga News: रोजगार के नाम पर बिचौलिए ले गए सूरत, अब युवक हुआ लापता, परिजन लगा रहे गुहार
मोटरसाइकिल में सवार होकर आए थे उग्रवादी:पीएलएफआई के एरिया कमांडर कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान के गिरोह के तीन हार्डकोर उग्रवादी मोटरसाइकिल में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए कुड़ू आए हुए थे. इसी बीच लोहरदगा एसपी आर रामकुमार को सूचना मिली कि पीएलएफआई उग्रवादी लोहरदगा में किसी घटना को अंजाम देने वाले हैं. जिसके बाद एसपी ने कुड़ू थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार सिंह को निर्देश दिया कि उग्रवादियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी करें. कुड़ू थाना पुलिस सादे लिबास में थाना क्षेत्र के अलग-अलग क्षेत्रों में निगरानी कर रही थी. इसी दौरान कुड़ू ब्लॉक मोड़ के पास पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों को रोककर पूछताछ की गई तो वे लोग मोटरसाइकिल से उतरकर भागने लगे. जिसके बाद पुलिस के जवानों ने तीनों को खदेड़ कर धर दबोचा. उनके पास से दो हथियार बरामद किए गए हैं.
आधा दर्जन थानों की पुलिस पुछताछ करने पहुंची: पकड़े गए उग्रवादियों ने पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारियां दी हैं. पुलिस पीएलएफआई के एरिया कमांडर कृष्णा यादव की गिरफ्तारी को लेकर संभावित स्थानों पर छापेमारी कर रही है. हालांकि पुलिस उग्रवादियों की गिरफ्तारी को लेकर फिलहाल कोई भी खुलासा नहीं कर रही है. पीएलएफआई उग्रवादियों के पकड़े जाने के बाद ना सिर्फ लोहरदगा जिले के कुड़ू थाना पुलिस बल की टीम बल्कि रांची जिले के आधा दर्जन थाना की पुलिस कुड़ू पहुंच चुकी है. पुलिस गिरफ्तार किए गए उग्रवादियों से पूछताछ कर अहम जानकारियां इकट्ठा कर रहे हैं. लोहरदगा पुलिस के लिए उग्रवादियों की गिरफ्तारी बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है. हाल के दिनों में उग्रवादियों ने कुड़ू थाना क्षेत्र में कई घटनाओं को अंजाम दिया था. जिसमें आगजनी, बम ब्लास्ट और गोलीबारी सहित कई घटनाएं शामिल थी. पीएलएफआई उग्रवादियों ने क्षेत्र में दहशत फैलाने की कोशिश भी की है. पीएलएफआई उग्रवादियों की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है.