लोहरदगा:लोहरदगा पुलिस की ओर से लगातार पीएलएफआई नक्सली के खिलाफ अभियान चला रही है. इस अभियान के दौरान सोमवार को पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने पीएलएफआई के कुख्यात नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली के पास से कई सामान भी बरामद किया गया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली की तलाश लंबे समय से कर रही थी.
यह भी पढ़ेंःMurder in Lohardaga: गर्लफ्रैंड के साथ घूम रहा था नक्सली, पूछने पर कर दी हत्या
गुरु थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली. इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कालीपुर जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया और पीएलएफआई नक्सली बालक राम उर्फ दिलीप राम उर्फ कबीर को गिरफ्तार किया. एसपी आर रामकुमार ने बताया कि कुडू थाना क्षेत्र के कालीपुर जंगल में नक्सली छिपे होने की सूचना मिली. इस सूचना पर कार्रवाई की गई. कार्रवाई के दौरान जंगल का घेराबंदी किया और फिर नक्सली को गिरफ्तार किया.
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली बालक राम हेंजला कालीपुर गांव का रहने वाला है. पुलिस ने उसके पास से एक काला रंग का बैग बरामद किया है, जिसमें एक धारदार चाकू, एक डायरी, एक रेती, बांस का बेंत, कॉपर तार, एक फेविकाल, एक स्टेपलर, बम बनाने के प्रयोग में आनेवाली सामग्री बारूद, छर्रा, एक लाल बॉल पेन, एक ब्लू बॉल पेन, एक काला बॉल पेन, एक लाल रंग का मार्कर पेन, ड्राईविंग लाईसेंस और पर्चा रखा हुआ था.
एसपी ने बताया कि डायरी में व्यवसायी एवं क्रशर मालिकों का फोन नंबर लिखा मिला है. उन्होंने कहा कि पुलिस को इस नक्सली की तलाश कई मामलों में थी. राजमिस्त्री विकास साहू की हत्या, गोली कांड, क्रेशर में बम फोड़ने, दहशत फैलाने और लेवी मांगने सहित कई मामलों में पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. लोहरदगा पुलिस ने पीएलएफआई संगठन की कमर तोड़कर रख दी है. पुलिस ने विगत दो महीने के अंदर पीएलएफआई संगठन के सात नक्सलियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अब इस गिरोह का सरगना कृष्णा यादव ही पुलिस की पकड़ से दूर है, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.