लोहरदगा:टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के कुलेश्वर कुमार यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से मोबाइल फोन और सिम कार्ड भी बरामद किया गया है. कुलेश्वर के ऊपर विकास योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही रांची की राइट वे कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के संवेदक से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप था.
टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के कुलेश्वर यादव को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 10 लाख रुपये रंगदारी मांगने का आरोप
टीएसपीसी का उग्रवादी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. उसके ऊपर रांची की राइट वे कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के संवेदक से रंगदारी मांगने का आरोप था. लोहरदगा एसपी हारिस बिन जमां ने टीम गठित कर कार्रवाई की. Lohardaga Police arrested TSPC militant
Published : Nov 4, 2023, 7:40 PM IST
जोनल कमांडर के नाम पर मांगी थी रंगदारी:लोहरदगा जिले के पेशरार थाना क्षेत्र स्थित केरार में तीन ब्रिज का निर्माण कर रही रांची की राइट वे कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के संवेदक से रंगदारी मांगी गई थी. रंगदारी टीएसपीसी के जोनल कमांडर प्रभात और विकेश के नाम पर मांगी गई थी. पैसै नहीं देने पर निर्माण कार्य बंद करने और जान से मारने की धमकी दी गई थी. इस घटना को लेकर पेशरार थाने में 2 नवंबर (गुरुवार) को मामला दर्ज किया गया था.
पुलिस ने टीम गठित कर की कार्रवाई: मामले में लोहरदगा एसपी हारिस बिन जमां ने पेशरार थाना प्रभारी अख्तर अली के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था. इसी बीच पुलिस को जानकारी मिली कि फोन करने वाला व्यक्ति पलामू जिला के पिपराटांड़ थाना अंतर्गत बिदरा गांव में रह रहा है. उसकी पहचान गुलैची यादव के पुत्र कुलेश्वर कुमार यादव के रूप में हुई. जिसके बाद पुलिस की टीम रात में ही बिदरा गांव पहुंची. जहां पर छापेमारी करते हुए कुलेश्वर कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किया गया. पूछताछ में उसने धमकी देने की बात स्वीकार की है. उसने यह भी बताया है कि वह टीएसपीसी संगठन से जुड़ा हुआ है.