झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार, खुले में लहरा रहे थे पिस्टल - Lohardaga news

लोहरदगा पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार (Lohardaga police arrested four criminals) किया है. गिरफ्तार अपराधियों ने पिछले दिनों विवाद के दौरान खुलेआम पिस्टल लहराया था.

Lohardaga police arrested four criminals
लोहरदगा पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार

By

Published : Oct 26, 2022, 1:32 PM IST

लोहरदगा: पुलिस ने बुधवार को सरेआम हथियार लहराने वाले चार अपराधियों को गिरफ्तार किया(Lohardaga police arrested four criminals). गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर दो पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. पुलिस अधिकारी सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के दौरान कुछ अहम सुराग मिले हैं. इसके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ेंःलोहरदगाः दो अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, देसी कट्टा और कारतूस बरामद

पिछले दिनों शहर में कुछ लोगों के बीच मारपीट की घटना घटी थी. इस घटना में मामूली से विवाद में कुछ युवक आपस में भिड़ गए थे. इस दौरान एक युवक ने हथियार निकाल कर लहराना शुरू कर दिया. इस घटना के वीडियो बनाकर एक व्यक्ति ने पुलिस के वरीय पदाधिकारियों को भेज दिया. इसके बाद पुलिस सक्रिय हो गई और छापेमारी कर चारों अपराधियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने अभिषेक, उत्तम, चिरई उर्फ विवेक और संतु को गिरफ्तार किया है.

इन अपराधियों से पुलिस पूछताछ कर रही है, जिसमें बड़े खुलासे हो सकते हैं. पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि अपराधियों के पास हथियार कहां से पहुंचा. पुलिस ने बताया कि चारों अपराधियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details