लोहरदगा: राज्य सरकार के निर्देश पर लोहरदगा में खनन विभाग, परिवहन विभाग, पुलिस प्रशासन और अंचल प्रशासन ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. लघु खनिज के अवैध उठाव और परिवहन के साथ-साथ अवैध रूप से चल रहे ईंट भट्ठा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है. पुलिस प्रशासन की कार्रवाई से अवैध रूप से कारोबार कर रहे लोगों में हड़कंप मच गया है. इस मामले में कुल मिलाकर 23 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की गई है. सभी मामलों में खनन विभाग की ओर से मामला दर्ज कराया गया है.
ईंट भट्ठा सील, तेरह वाहन हुए जब्त:राज्य सरकार के निर्देश पर लोहरदगा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया है. छापेमारी अभियान में जिला खनन पदाधिकारी राजाराम प्रसाद, जिला परिवहन पदाधिकारी मनीष कुमार, कुडू थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार सिंह, कुडू अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह, सदर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक अनिल उरांव, सेन्हा थाना प्रभारी धनंजय पासवान सहित अन्य पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी की टीम शामिल थी. सभी ने एक साथ जिले के अलग-अलग बालू घाट में छापेमारी की.
लोहरदगा में खनन विभाग और पुलिस प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 23 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
लोहदगा पुलिस ने खनन विभाग से लेकर परिवहन विभाग में कार्रवाई की. जिसमें 23 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है.
12 ट्रैक्टर किया गया जब्त: जहां से बालू के अवैध परिवहन के मामले में कुल 12 ट्रैक्टर को जब्त किया गया. जबकि अवैध रूप से चले जा रहे एक हाईवा को ही जब्त किया गया है. इसके अलावा लोहरदगा, सेन्हा और भंडरा प्रखंड में कुल 10 ईंट भट्ठा को अवैध संचालन के मामले में सील करने की कार्रवाई खनन विभाग की टीम ने की है. एक साथ की गई कार्रवाई से अवैध रूप से कारोबार कर रहे लोगों में हड़कंप मच गया है. जैसे ही लोगों को छापेमारी की जानकारी हुई, वैसे ही ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर भाग खड़े हुए. ईट भट्ठा संचालन को लेकर भी इसी तरह का मामला देखने को मिला. अवैध रूप से ईंट भट्ठा चला रहे लोगों में हड़कंप मचा हुआ था.
10 ईंट भट्ठे किए गये सील:लोहरदगा में अवैध रूप से बालू का उठाव, अवैध रूप से चिप्स का कारोबार करने वाले और अवैध रूप से ईंट भट्ठा चलाने वाले लोगों के खिलाफ एक साथ कार्रवाई की गई है. इस मामले में कुल 23 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई हुई है. जबकि कुल 10 ईंट भट्ठे को भी सील किया गया है. खनन विभाग के साथ परिवहन विभाग और पुलिस प्रशासन की टीम ने एक साथ अभियान चलाया था.