लोहरदगा: कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और लोहरदगा विधायक सुखदेव भगत ने राज्य में विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी कर्मचारियों की हड़ताल पर महत्वपूर्ण बयान दिया है. सुखदेव भगत ने कहा है कि सरकार को हड़ताली कर्मचारियों की मांगों पर संवेदनशील होना होगा. सरकार को यह देखना चाहिए कि कर्मचारी किन मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं. वहीं कर्मचारियों को भी यह समझना चाहिए कि उनकी हड़ताल से आम लोगों को परेशानी होती है.
कर्मचारियों की हड़ताल पर सुखदेव भगत का बयान- सरकार बने संवेदनशील, हड़ताली समझें जिम्मेदारी - lohardaga mla Sukhdev Bhagat
लोहरदगा विधायक सुखदेव भगत ने गुरूवार को बयान दिया है कि सरकार को हड़ताली कर्मचारियों की मांगों पर संवेदनशील होना चाहिए. वहीं उन्होंने यह भी कहा है कि हड़तालियों को भी समझना चाहिए कि उनकी हड़ताल के कारण आम लोगों को परेशानी होती है.
ये भी पढ़ें-रांची से खूंटी जा रहे सवारी गाड़ी में लगी आग, ड्राइवर की सूझबूझ से बची यात्रियों की जान
हड़ताली समझे कि आम लोगों को न हो परेशानी
लोहरदगा विधायक सुखदेव भगत ने कहा है कि वर्तमान समय में राजस्व कर्मचारियों की हड़ताल के कारण विद्यार्थियों के प्रमाण पत्र बनाने में परेशानी हो रही है. वहीं आंगनबाड़ी सेविकाओं की हड़ताल की वजह से छोटे-छोटे बच्चों को शिक्षा से वंचित होना पड़ रहा है. वर्तमान में पंचायत सचिव आंदोलन कर रहे हैं. इसे देखते हुए हड़ताली कर्मचारियों को यह समझना चाहिए कि इससे आम लोगों को परेशानी होती है. वहीं उन्हें यह भी समझना चाहिए कि सरकार के पास फंड की क्या स्थिति है. जो मांग की जा रही है वह कैसे पूरा हो सकता है. जहां तक संविदाकर्मियों के आंदोलन की बात है तो यह भी देखने की जरूरत है कि संविदा की शर्तों का कितना पालन हो रहा है. इन दोनों ही पक्षों को अपने-अपने ढंग से गंभीरतापूर्वक विचार कर कोई भी कदम उठाना चाहिए. आंदोलन की स्थिति न बने यह भी देखा जाना चाहिए.