झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नाबालिग का प्रेमी को व्हाट्सएप मैसेज, फिर तालाब में मिली लड़की की लाश, जानिए क्या है माजरा

नाबालिग लड़की ने अपने प्रेमी को व्हाट्सएप मैसेज भेजा (Suicide message sent to lover), उसके बाद 29 अगस्त से वो लापता हो गयी. काफी तलाश करने पर दो दिन बाद कुड़ू थाना क्षेत्र (kuru police station) के कुंदो जंगल के तालाब से गायब नाबालिग का शव बरामद किया गया. ये पूरा मामला हत्या का है या आत्महत्या का, पुलिस इसकी जांच में जुट गयी है.

Lohardaga Minor Girl Suicide message sent to lover before death
लोहरदगा

By

Published : Sep 1, 2022, 11:56 AM IST

लोहरदगा: जिला में एक नाबालिग लड़की का शव बरामद किया गया है. पुलिस ने जंगल में स्थित एक तालाब से नाबालिग का शव बरामद किया है. हालांकि अभी पूरी तरह से यह स्पष्ट नहीं है कि यह हत्या का मामला है या आत्महत्या का (Lohardaga Minor Girl Suicide). लेकिन प्रारंभिक जांच में यह पता चल रहा है कि यह आत्महत्या से जुड़ा हुआ मामला लग रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचने की बात कह रही है.

इसे भी पढ़ें- Murder in Simdega, जंगल से बच्चे का शव बरामद, आरोपी की पिटाई कर ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले


प्रेमी को मैसेज भेजा और हो गयी गायबः लोहरदगा जिला के कुड़ू थाना क्षेत्र (kuru police station) के कुंदो जंगल से एक नाबालिग का शव तालाब से बरामद किया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में भी पुलिस जुट गई है. कहा जा रहा है कि नाबालिग को घर में किसी बात को लेकर डांट मिली थी. इसके बाद उसने खलारी के रहने वाले अपने प्रेमी को व्हाट्सएप मैसेज भेजा (message sent to lover before death) कि वह आत्महत्या करने जा रही है, इसके बाद से वह लापता हो गयी.

यह मामला विगत 29 अगस्त का है. परिजनों ने काफी खोजबीन की, पर नाबालिग का कोई भी पता नहीं चल पा रहा था. इसी बीच ग्रामीणों ने तालाब में एक शव देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला. उसकी पहचान उसी लापता नाबालिग के रूप में हुई. अब पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. जांच के बाद ही पुलिस किसी नतीजे पर पहुंचने की बात कह रही है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में यूडी के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details