झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड हादसे में लापता हुए लोहरदगा के एक और मजदूर का मिला शव, परिजनों ने की पहचान - Chortangi Village

उत्तराखंड के चमोली आपदा में लापता लोहरदगा के एक और मजदूर का शव बरामद हुआ है. शव की पहचान ज्योतिष बाखला के रूप में हुई है. वहीं 7 मजदूर अब भी लापता हैं.

lohardaga-labour-missing-body-of-found-from-chamoli-disaster
ज्योतिष बाखला

By

Published : Feb 21, 2021, 1:12 PM IST

लोहरदगा: उत्तराखंड के चमौली में लापता लोहरदगा के एक और मजदूर का शव बरामद हो गया है. बरामद शव की पहचान ज्योतिष बाखला के रूप में हुई है. ज्योतिष बाखला के शव की पहचान उसके परिजन सेवक बाखला ने की है. इससे पूर्व एक लापता मजदूर विक्की भगत का शव बरामद हो चुका है. विक्की भगत का शव शनिवार की रात 2 बजे बेटहठ के महुरांग टोली उसके गांव लाया गया था. जिसका अंतिम संस्कार आज अहले सुबह सरना रीति-रिवाज से कर दिया गया.

ये भी पढ़ें- रांची में अज्ञात महिला का शव बरामद, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका

मजदूर ज्योतिष बाखला का मिला शव

किस्को प्रखंड अंतर्गत बेटहठ पंचायत के चोरटांगी गांव निवासी ज्योतिष बाखला का शव बरामद हो गया है. लोहरदगा के लापता नौ मजदूरों में यह दूसरे मजदूर का शव है. लापता ज्योतिष के शव की पहचान लोहरदगा से उतराखंड गए सेवक बाखला ने की है. लोहरदगा के श्रम अधीक्षक धीरेंद्र महतो का कहना है कि सेवक बाखला ने ज्योतिष बाखला के शव की पहचान की है. हालांकि अभी आगे की प्रक्रिया अपनाई जा रही है. एक और शव बरामद हुआ है, जो बोकारो का बताया जा रहा है. फिलहाल उनके परिजन चमोली पहुंच रहे हैं. इसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. लोहरदगा जिले के दो लापता मजदूर विक्की भगत और ज्योतिष बाखला का शव अब तक बरामद हो चुका है. शेष सात मजदूरों का शव अब तक नहीं मिला है.

लोहरदगा के सात मजदूर अब भी लापता

लापता मजदूर विक्की भगत और ज्योतिष बाखला का शव बरामद हो चुका है. विक्की भगत के शव का लोहरदगा के उसके गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया है. जबकि ज्योतिष बाखला का शव अभी परिजनों को नहीं सौंपा गया है. पोस्टमार्टम की प्रक्रिया अपनाई जा रही है. इसके बाद आगे की प्रक्रिया की जाएगी. लापता मजदूरों में से दो का शव बरामद होने के बाद गांव में शोक की लहर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details