झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा के मजदूर परिवार के चार सदस्यों की तमिलनाडु में मौत, सामाजिक संगठनों की मदद से लाए जाएंगे शव - तोहरदगा में सामाजिक संगठन

लोहरदगा जिले के मजदूर परिवार के चार सदस्यों की तमिलनाडु के चाय बागान में मौत की घटना को लेकर सवाल उठ रहे हैं. परिवार के चारों सदस्य के शव घर के अलग-अलग कमरों से बरामद हुए हैं. सामाजिक संगठनों ने शव को लोहरदगा लाने में लेकर आर्थिक मदद की है.

lohardaga worker died in tamilnadu
लोहरदगा के मजदूर परिवार के चार सदस्य की तमिलनाडु में हुई थी मौत

By

Published : Jan 9, 2021, 6:51 PM IST

लोहरदगा:जिले के मजदूर परिवार के चार सदस्यों की तमिलनाडु स्थित चाय बागान के स्टाफ क्वार्टर में मौत हो गई थी. मृतकों में एक पुरुष, एक महिला और दो बच्चे शामिल हैं. हत्या या आत्महत्या को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. शव को लोहरदगा लाने को लेकर सामाजिक संगठन ने पहल की है. इसके लिए लगभग तीन लाख रुपये इकट्ठा कर शव को लाए जा रहे हैं. मामले को लेकर तमिलनाडु में ही प्राथमिकी दर्ज हुई है. वहीं जिला पुलिस का कहना है इस मामले में तमिलनाडु पुलिस जांच और कार्रवाई करेगी.

देखें पूरी खबर
परिवार के चार सदस्यों की अलग-अलग तरह से हुई मौतजिले के सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित क्षेत्र सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के मुंगो गम्हरिया निवासी अशोक भगत(33), उसकी पत्नी सुमति देवी(30), पुत्र अभय भगत (9 वर्ष) और पुत्री अनीमा भगत (7) के साथ दो साल पहले तमिलनाडु के नीलगिरी जिला अंतर्गत कोलाकांबे थाना अंतर्गत क्रेक मोड़ चाय बागान कंपनी में काम करने के लिए गया हुया था. विगत सात जनवरी को देर रात स्टाफ क्वार्टर में चारों के शव संदेहास्पद अवस्था में बरामद हुए. जिसमें से अशोक भगत और अभय भगत का शव कमरे में फांसी से लटका मिला, जबकि सुमति देवी का शव रसोई में और अनीमा भगत का शव पानी के टब में डूबा हुआ मिला.


इसे भी पढ़ें-रांची: दुष्कर्म कर युवती को किया घायल, जांच में जुटी पुलिस

रविवार की देर शाम तक लोहरदगा पहुंचेगा शव
घटना की जानकारी परिजनों को हुई. इसके बाद सबसे बड़ा सवाल शव को लोहरदगा लाने को लेकर थी. ऐसे में जिले के सामाजिक कार्यकर्ता पवन एक्का के नेतृत्व में सामाजिक संगठन की बैठक हुई. सभी ने आपस में मिलकर लगभग तीन लाख रुपये की व्यवस्था की. शव रविवार की देर शाम तक लोहरदगा पहुंचने की उम्मीद है. इस घटना को लेकर तमाम तरह के सवाल उठ रहे हैं कि आखिर यह हत्या है या फिर आत्महत्या. इस मामले को लेकर लोहरदगा पुलिस फिलहाल शव को लोहरदगा लाने में मदद कर रही है. मामले में अनुसंधान तमिलनाडु थाना पुलिस ही करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details