लोहरदगा: स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और आम आदमी की सांसें हिंदपीढ़ी से संबंधित 20 लोगों के रिपोर्ट के इंतजार पर अटकी हुई है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग यह भी कह रहा है कि किसी भी संदिग्ध में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं पाए गए हैं. रिपोर्ट से ही अंतिम स्थिति तय हो सकती है.
बता दें कि कुल 20 लोगों को हिंदपीढ़ी से आये लोगों के संपर्क में आने की वजह से अलग-अलग तिथियों में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. इन सभी 20 लोगों पर नजर रखी जा रही है. स्वास्थ्य विभाग लगातार इन पर नजर बनाए हुए हैं. 20 लोगों में से 7 लोगों का सैंपल जांच के लिए रिम्स भेज जा चुका है. इनकी रिपोर्ट अभी तक नहीं आयी है. जबकि 13 लोगों का सैंपल भेजा जाएगा. ऐसे में कुल 20 लोगों के रिपोर्ट का इंतजार हर किसी को है. सबसे पहले 7 लोग रांची के हिंदपीढ़ी के लोगों के संपर्क में आने के बाद लोहरदगा के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराए गए थे. इसके बाद 13 लोगों को इसी तरह के मामले में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.