लोहरदगा:झारखंड विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी नेताओं का एक दल से दूसरे दल में जाना लगातार जारी है. सभी पार्टयां और नेता जोर-तोड़ की राजनीति पर उतर आए हैं. इधर लोहरदगा से पहले बीजेपी ने विधायक सुखदेव भगत को पार्टी में शामिल कर कांग्रेस को तगड़ा झटका दिया तो वहीं अब कांग्रेस ने बीजेपी को तगड़ा झटका दे दिया है. दरअसल, बीजेपी की नेता और जिला परिषद अध्यक्ष सुनैना कुमारी बीजेपी का साथ छोड़कर कांग्रेस का दामन थामने जा रही है.
क्यों लिया यह फैसला
सुनैना कुमारी रांची में आयोजित होने वाले कांग्रेस के कार्यक्रम में पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगी. हजारों कार्यकर्ताओं के साथ सुनैना कुमारी कांग्रेस में शामिल होने जा रही हैं. सुनैना कुमारी कहती है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रवाद और विकास से प्रभावित होकर बीजेपी में शामिल हुई थी. परंतु उन्हें बीजेपी में उचित सम्मान नहीं मिला. जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस में जाने का फैसला लिया है.