लोहरदगा: कोरोना वायरस के बढ़ते संकट के बीच लोहरदगा में स्वास्थ्य विभाग की परेशानी अब और बढ़ गई है. स्वास्थ्य विभाग के पास कोरोना वायरस से संबंधित उपलब्ध किट खत्म होने के कगार पर हैं. जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग काफी परेशान है.
इस मामले को लेकर जिला स्तरीय बैठक में उठाया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसी दिलीप कुमार टोप्पो ने स्वास्थ्य विभाग को तत्काल समन्वय बनाते हुए जरूरी टेस्ट किट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. हालांकि इसमें समय लग सकता है. इससे कोरोना वायरस की जांच की रफ्तार धीमी पड़ सकती है.
लोहरदगा में कोरोना जांच किट की कमी आरटीपीसीआर टेस्टिंग किट से ही कोरोना टेस्टलोहरदगा स्वास्थ्य विभाग के पास काफी कम संख्या में जांच किट उपलब्ध हैं, जिसकी वजह से स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ी हुई है. महत्वपूर्ण बात यह भी है कि लोहरदगा में कोरोना का संक्रमण काफी ज्यादा फैला हुआ है. ऐसे में जांच की रफ्तार भी बढ़ानी जरूरी है. इसके विपरीत काफी कम संख्या में जांच किट उपलब्ध होने की वजह से काफी दिक्कत हो रही है. जिले में अभी 6 ट्रू नेट मशीन, 156 रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट किट, 18 कंफर्मेटरी किट और 2897 आरटीपीसीआर टेस्ट किट उपलब्ध हैं.
इसे भी पढ़ें-लोहरदगा में भाजपा को मिला पार्टी का स्थाई कार्यालय, ऑनलाइन हुआ उद्घाटन
रिपोर्ट आने में लगेगा समय
चिकित्सकीय उपकरणों में फिलहाल आरटीपीसीआर टेस्टिंग किट से ही कोरोना टेस्ट किया जा सकेगा. टेस्टिंग के अन्य उपकरणों में कंफर्मेटरी किट समाप्ति की ओर है, जिसकी मांग की गई है. जब तक कंफर्मेटरी किट उपलब्ध नहीं होता है, तब तक आरटीपीसीआर जांच से ही काम चलाना होगा. आरटीपीसीआर जांच रांची के रिम्स में कराया जा रहा है. रिपोर्ट आने में समय लग सकता है, जिससे कोरोना संक्रमण को रोकने की दिशा में गति भी धीमी पड़ सकती है.