लोहरदगा: झारखंड में भाषा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन धनबाद, बोकारो और पश्चिमी सिंहभूम जिले में भाषा विवाद को लेकर आंदोलन हो रहे हैं. इसके साथ ही अलग-अलग राजनीतिक दलों की ओर से विवाद को तूल देने वाले बयान दिए जा रहे हैं. राज्य सरकार इस विवाद को सुलझाने के लिए चिंतित है. हालांकि, राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के नेता धीरज प्रसाद साहू ने भाषा विवाद को साजिश बताया है.
राज्यसभा सांसद धीरज साहू ने झारखंड में भाषा विवाद को बताया साजिश, कहा- शीघ्र समस्या का होगा निदान - लोहरदगा न्यूज
झारखंड में साजिश के तहत भाषा विवाद विवाद फैलाया जा रहा है. ये बातें लोहरदगा पहुंचे राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहीं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार चिंतित हैं और शीघ्र समस्या का समाधान करेगी.
यह भी पढ़ेंःLanguage Controversy in Jharkhand: सांसद पीएन सिंह ने कहा- सरकार खुद करवा रही है विवाद
लोहरदगा जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा है कि भाषा विवाद साजिश के तहत किया जा रहा है. प्रदेश को अशांत करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि देश में जिस तरह की साजिश चल रही है, उससे स्पष्ट है कि जानबूझकर इस प्रकार का विवाद खड़ा किया जा रहा है. बीजेपी का नाम लिए बिना राज्यसभा सांसद ने कहा कि कहीं हिंदू मुस्लिम के नाम पर विवाद किया जा रहा है, तो कहीं पर किसी और धर्म के नाम पर जानबूझकर विवाद की स्थिति उत्पन्न की जा रही है.
राज्यसभा सांसद ने कहा कि झारखंड में भाषा विवाद को लेकर स्थिति काफी विपरीत होती जा रही है. राजनीतिक बयानबाजी और दूसरे विवाद के कारणों की वजह से मामला बिगड़ता जा रहा है. उन्होंने कहा कि भाषा विवाद को राज्य सरकार शीघ्र समाधान करेंगी और राज्य के युवाओं को आंदोलन करने की जरूरत नहीं है.