लोहरदगाः झारखंड में विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के ठीक बाद मंगलवार को नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दे दिया है. लोहरदगा के बगडू थाना के ऊपर डहू झरिया नामक जगह पर लैंडमाइंस विस्फोट हुआ है. इस घटना में एक युवती की मौत हो गई है. वहीं, आधा दर्जन ग्रामीण महिलाएं और किशोरी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया है.
कैसे हुई घटना
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पतगच्छा गांव की रहने वाली 12 महिलाएं और युवतियां लकड़ी चुनने जंगल गई हुई थीं. जहां अचानक से एक लैंड माइंस विस्फोट हुआ. इस घटना में 16 साल की जमुना कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि घटना में संजू देवी, नंदिया उरांव, सोनी कुमारी, रानी कुमारी सहित 6 ग्रामीण महिलाएं और युवतियां घायल हुए हैं. लैंडमाइंस की चपेट में सीधे-सीधे जमुना ही आई थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसके साथ ही युवती के शव को जंगल से लाने की भी कार्रवाई चल रही है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से पुलिस बेहद सतर्कता के साथ अभियान में जुटी हुई है.