झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लकड़ी चुनने जंगल गईं थी गांव की महिलाएं, लैंडमाइंस विस्फोट की हुईं शिकार, एक की मौत, कई घायल - लोहरदगा लैंडमाइंस विस्फोट

झारखंड विधानसभा चुनाव खत्म होने के तुरंत बाद लोहरदगा में नक्सलियों ने अपनी धमक दिखाई है. जहां नक्सलियों ने लैंडमाइंस विस्फोट कर ग्रामीणों में डर फैलाने की कोशिश की है. इस विस्फोट में एक युवती की मौत हो गई है. वहीं, कई महिलाएं और युवतियां घायल हो गईं हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Landmines exploded by Naxalites
विस्फोट में घायल युवती

By

Published : Dec 24, 2019, 3:12 PM IST

लोहरदगाः झारखंड में विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के ठीक बाद मंगलवार को नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दे दिया है. लोहरदगा के बगडू थाना के ऊपर डहू झरिया नामक जगह पर लैंडमाइंस विस्फोट हुआ है. इस घटना में एक युवती की मौत हो गई है. वहीं, आधा दर्जन ग्रामीण महिलाएं और किशोरी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया है.

देखें पूरी खबर


कैसे हुई घटना
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पतगच्छा गांव की रहने वाली 12 महिलाएं और युवतियां लकड़ी चुनने जंगल गई हुई थीं. जहां अचानक से एक लैंड माइंस विस्फोट हुआ. इस घटना में 16 साल की जमुना कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि घटना में संजू देवी, नंदिया उरांव, सोनी कुमारी, रानी कुमारी सहित 6 ग्रामीण महिलाएं और युवतियां घायल हुए हैं. लैंडमाइंस की चपेट में सीधे-सीधे जमुना ही आई थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसके साथ ही युवती के शव को जंगल से लाने की भी कार्रवाई चल रही है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से पुलिस बेहद सतर्कता के साथ अभियान में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें-पीएम मोदी ने हेमंत सोरेन को दी बधाई, अमित शाह ने कहा- जनादेश का करते हैं सम्मान

घटना की पुष्टि एसपी प्रियदर्शी आलोक ने की है. एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ जितेंद्र कुमार सिंह, सदर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक जयप्रकाश राणा भी दल बल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे. पुलिस के अधिकारियों ने घायलों का बयान दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details