झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लालू प्रसाद यादव को सजा होने से झारखंड में गठबंधन पर असर नहीं पड़ेगा- मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव - झारखंड की राजनीति

चारा घोटाला मामला में डोरंडा कोषागार मामले में लालू प्रसाद यादव दोषी करार दिए गए हैं. इसको लेकर राजनीतिक गलियारों में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं और हलचल भी तेज हो चुकी है. इन सबके इतर प्रदेश के मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा है कि लालू प्रसाद यादव को सजा होने से झारखंड में गठबंधन पर असर नहीं पड़ेगा.

lalu-prasad-yadav-punishment-will-not-affect-alliance-in-jharkhand-said-minister-dr-rameshwar-oraon
मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव

By

Published : Feb 15, 2022, 8:42 PM IST

Updated : Feb 15, 2022, 8:56 PM IST

लोहरदगा: चारा घोटाला मामला में डोरंडा कोषागार मामले में लालू प्रसाद यादव दोषी करार दिए गए हैं. अब इसे लेकर राजनीतिक हलचल भी तेज हो चुकी है. लालू प्रसाद यादव दिग्गज नेताओं में शामिल हैं. झारखंड में कांग्रेस और जेएमएम के साथ गठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल भी शामिल है. ऐसे में सवाल उठने लगे कि लालू प्रसाद यादव को अगर उन्हें सजा हुई तो क्या झारखंड की राजनीति पर इसका कोई असर पड़ेगा. इन तमाम सवालों का जवाब झारखंड सरकार के मंत्री डॉ. डॉ रामेश्वर उरांव ने दिया है. उन्होंने कहा है कि लालू प्रसाद यादव को सजा होने से झारखंड में गठबंधन पर असर नहीं पड़ेगा.

इसे भी पढ़ें- लालू यादव के दोषी करार दिए जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने दी प्रतिक्रिया, कहा- कोर्ट का फैसला अप्रत्याशित नहीं

झारखंड सरकार के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने लालू प्रसाद यादव को डोरंडा कोषागार मामले में दोषी करार दिए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि लालू प्रसाद यादव को सजा होने की स्थिति में गठबंधन पर कोई भी असर नहीं पड़ेगा और ना ही यहां सरकार पर कोई असर पड़ेगा, लालू बड़े नेता हैं. मंत्री ने कहा कि लालू प्रसाद यादव को सजा ना हो तो यही बेहतर है. हालांकि वह न्यायालय के फैसले को लेकर कोई भी टिप्पणी नहीं करेंगे. जहां तक लालू प्रसाद यादव को सजा होने पर झारखंड में गठबंधन और सरकार पर किसी प्रकार की असर होने की बात है तो कोई भी असर सरकार पर नहीं होगा. लालू प्रसाद यादव बड़े नेता हैं और जहां तक वह उन्हें जानते हैं, इससे झारखंड की राजनीति पर कोई भी असर नहीं पड़ेगा. मंत्री ने लालू प्रसाद यादव के मामले में बहुत ज्यादा टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

देखें पूरी खबर

लोहरदगा में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए झारखंड सरकार के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव मंगलवार को पहुंचे थे. यहां उन्होंने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की. इसके अलावा उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत भी की. इस दौरान कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुना. साथ ही मंत्री क्षेत्र की समस्याओं से भी रूबरू हुए. कार्यकर्ताओं की समस्याओं को लेकर उन्होंने उनके निराकरण को लेकर आश्वासन भी दिया.

Last Updated : Feb 15, 2022, 8:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details