झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा में मजदूर की बेरहमी से हत्या, जांच में जुटी पुलिस - झारखंड समाचार

लोहरदगा जिले के सदर थाना अंतर्गत इरगांव गुड़गुड़ टोली के पास शुक्रवार को एक मजदूर का शव बरामद हुआ है. मजदूर के सिर में गहरे जख्म के निशान हैं. मृतक की पहचान जिले के बड़ा अंबेरा निवासी 42 वर्षीय दशरथ साहू के रूप में की गई है.

Labor brutally murdered in Lohardaga
मृतक का शव

By

Published : Jan 31, 2020, 7:10 PM IST

लोहरदगा: जिले के सदर थाना अंतर्गत इरगांव गुड़गुड़ टोली में एक मजदूर का शव बरामद हुआ है. मजदूर के सिर पर वार कर उसकी हत्या की गई है. मृतक की पहचान जिले के बड़ा अंबेरा निवासी 42 वर्षीय दशरथ साहू के रूप में की गई है.

देखें पूरी खबर

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया है. साथ ही मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. मृतक की पहचान भंडरा थाना क्षेत्र के बड़ा अंबेरा गांव निवासी मजदूर 42 वर्षीय दशरथ साहू के रूप में हुई है. शव को इरगांव-बड़ा अंबेरा पथ में गुड़गुड़ टोली के समीप से बरामद किया गया है.

पत्नी ने परिचित पर लगाया आरोप

जानकारी के अनुसार लोहरदगा जिले के सदर थाना अंतर्गत इरगांव गुड़गुड़ टोली के समीप एक शव देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद एसडीपीओ जितेंद्र कुमार सिंह, सदर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक जय प्रकाश राणा, भंडरा थाना प्रभारी संत कुमार राय के अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच की. शव की पहचान भंडरा जिले के बड़ा अंबेरा गांव निवासी मजदूर दशरथ साहू के रूप में हुई. शव के सिर में चोट के निशान हैं. पुलिस ने इस मामले में दशरथ की पत्नी का बयान लिया है. जिसमें दशरथ की पत्नी विमला उरांव ने पुलिस को बयान दिया है कि मुंदो गांव के मजदूर सुरेश साहू उसके पति की हत्या की है.

दशरथ के पत्नी के अनुसार बीते 2 महीने से उसको और उसके पति को धमकी दे रहा था. सुरेश साव उसकी बहन को अक्सर छेड़ता था. इस बात को लेकर वह सभी काफी परेशान थे. थक हारकर उन्होंने अपनी बहन की शादी लखनऊ में कर दी थी. इस बात से सुरेश साव काफी नाराज था. इसी गुस्से में सुरेश ने दशरथ की हत्या की है. मृतक की पत्नी के बयान के आधार पर पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इसके अलावा भी पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें- 45 वर्षीय शख्स की निर्मम हत्या, सड़क पर कई जगहों पर मिले खून के धब्बे

रांची में करता था मजदूरी का काम

दशरथ रांची में मजदूरी का काम करता था. वह हर दिन की तरह गुरुवार को भी मजदूरी करने के लिए रांची गया हुआ था. इसी दौरान रांची लोहरदगा ट्रेन से वह वापस लौटने के बाद अपने गांव की ओर जा रहा था, तभी रास्ते में उसकी हत्या कर दी गई. घर नहीं लौटने पर दशरथ के परिजन काफी परेशान हुए, इसी बीच शुक्रवार को परिजनों को जानकारी मिली कि एक शव सड़क पर पड़ा हुआ है. परिजनों ने शव की पहचान दशरथ के रूप में की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details